चमोली-जिला प्रशासन कि आस ना करते हुए ग्रामीणों ने खुद किया आपदाक्षती ग्रस्त रास्ते का निर्माण

रिपोर्ट कमेलश पुरोहित
खड़गोली के ग्रामीणों दैवीआपदा क्षतिग्रस्त रास्ते निर्माण जिला प्रशासन कि आस ना करते हुए ग्रामीणों ने खुद किया आपदा क्षती ग्रस्त रास्ते का निर्माण
ग्राम पंचायत खड़गोली में पिछले दिनों देवीय आपदा आने के कारण ग्राम पंचायत का मुख्य मार्ग टूट गया था जिससे कि स्कूली बच्चों को ग्रामीण बाजार नहीं आ पा रहे थे परंतु प्रशासन द्वारा कोई मदद न मिलने पर ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान करके निर्माण किया आपदा ग्रस्त रास्ता खडगोली की महिला मंगल दल की और से आपदा में पुनः निर्माण कार्य किया गया ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की और से पता नहीं कब तक मदद आयेगी रास्ता पूरा टूटने के कारण समस्या बन गई थी जिससे हमारे बच्चे और और ग्रामीण बाजार आने-जाने में दिक्कत का सामना कर रहे थे सभी ग्रामीणों द्वारा आकर के श्रमदान किया गया और रास्ता का पुनः निर्माण किया गया है
ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा मौका मूयाना तो किया गया परंतु अभी तक कोई मदद नहीं की गई जिससे ग्रामीण महिलाओं ने स्वयं जिम्मा सम्भाला गाँव का मुख्य मार्ग के निर्माण में मदद करने का निर्णय लिया
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611