वी एन शर्मा पुर्व आयुक्त भविष्य निधि जी को स्वर्ण ज्योति सम्मान से सम्मानित किया
report voice of mountins
देश के वरिष्ठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के ज्योतिष पीठ ( ज्योतिर्मठ) में अभिषषिक्त हुए 50 वर्ष पूर्ण होने पर 9 अप्रैल, 2021 को स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन, देहरादून के नगर निगम प्रेक्षागृह में किया गया स्वर्ण ज्योति महा महोत्सव व स्वर्ण ज्योति सम्मान समारोह में गया जिसमे श्री वी एन शर्मा पुर्व आयुक्त भविष्य निधि जी को स्वर्ण ज्योति सम्मान से सम्मानित किया गया! वी एन शर्मा जी किसी परिचय के मोहताज नही है दिल्ली एन सी आर मे लोग उन्हे जानते है पर पहाड चण्डीगढ,मुम्बई मे भी आपके कार्यो से जानने वालो की कमी नही हैं।
श्री वी एन शर्मा जी मुलत नैनीडांडा विकास खण्ड के मजेडा और किनाथ दो गांवो से सबंध रखते है आप हमेशा पहाड हित मे कार्य करते रहे है 1991 से उत्तरकाशी मे आई आपदा के समय से निस्वार्थ एक ट्रक राशन की राशी दी थी । 1994 से आप उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के समर्थक रहे तब आप की पोस्टीगं मुम्बई मे थी तक से आप लगातार कार्य कर रहे है लगातार उत्तराखण्ड मे मेडिकल केंप लगाते रहे है जिसमे फ्री दवाई चश्मे कई तरह के उपकरण आप गरीबो मे बाटते रहे है 2011 मे उखीमठ मे 1-1 ट्रक का राशन 2013 मे आपदा मे 1.07 करोड रूपये एकत्र कर 14 ट्रक का समान भी भेजा कोविड 19 मे हजारो लोगो को खाने के पैकेट 50000 एन 95 मास्क 5000 राशन कीट ,4000 कंंबल ल,20000 पानी की बोतल स्टेशनरी इत्यादि से मदद
आप हमेशा पहाड और दिल्ली मे गरीबो की मदद गरीब कन्याओ की आर्थिक मदद एंव उनकी शादियों कराते आए है यह सम्मान मिलने पर आपकी हार्दिक शुभकामनाऐ
अन्य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल पर जाए https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg