पौडी

सतपुली के प्रमुख व्यवसाय एवं समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान को मिला उत्तराखण्‍ड क्षत्रिय रत्न सम्मान

रिपोर्ट  जगमोहन डांगी  पहाडो की आवाज

ठाकुर सुंदर सिंह चौहान को मिला उत्तराखण्ड क्षत्रिय रत्न सम्मान शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जयंती पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी सम्मान इस बार शिरोमणि सम्मान सतपुली के प्रमुख व्यवसाय एवं समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान को मिला क्षत्रिय चेतना मंच सामाजिक संस्था समाजिक कार्यों में योगदान के लिए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने एक लाख की धनराशि क्षत्रिय चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान को सौंपा पौड़ी गढ़वाल रविवार को देहरादून में छत्रिय चेतना मंच सामाजिक संस्था ने महाराणा प्रताप भवन नानूर खेड़ा मैं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485 जयंती मनाई गई आयोजन कार्यक्रम में सिरोही दरबार माउंट आबू के महाराज एवं पद्मश्री रघुवीर सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ धन सिंह रावत ने दीप जलाकर महाराणा प्रताप की छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर किया शुभारंभ किया क्षत्रिय चेतना मंच के संरक्षक ठाकुर राजेंद्र सिंह खत्री की अध्यक्षता में डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि सभी को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरता की प्रेरणा लेनी चाहिए उन्हें उनकी पराक्रम का से युवा पीढ़ी को जानकारी रखनी चाहिए मंच के अध्यक्ष ठाकुर मोहन सिंह चौहान ने ठाकुर सुंदर सिंह चौहान सतपुली को उत्तराखंड क्षत्रिय रत्न सम्मान से नवाजा गया ठाकुर सुंदर सिंह चौहान सतपुली के प्रमुख व्यवसाय एवं समाजसेवी है। वर्तमान में गरीबो एवं जरूरतमंद असहाय वृद्ध जनों के लिए निर्मित ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम के संस्थापक भी हैं। 95 वर्षीय मंच के सलाहकार संसार साइको समाज सेवा रविंद्र रौतेला राधा को खेल के क्षेत्र में सम्मान किया गया इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को उनके विद्यालय में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया छात्रों द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर कविताएं छायाचित्र आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई इस अवसर पर क्षत्रिय महिला उत्थान समिति द्वारा ठाकुर सुंदर सिंह चौहान के अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया इसके अलावा संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी तथा 95 वर्षीय मंच के सलाहकार संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी तथा 95 वर्ष मंच के सलाहकार संसार साईं की सामाजिक सेवा हेतु शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया मंच के केंद्रीय महामंत्री रवि सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में आरक्षण के नीति को खत्म करके आर्थिक आधार पर आरक्षण देना चाहिए आरक्षण का केंद्र शैक्षिक उन्नति हो होना कि सरकारी सेवा में इसे लागू रखा जाए।

ठाकुर सुंदर सिंह चौहान सतपुली को उत्तराखंड क्षत्रिय रत्न सम्मान मिलने पर उसके सतपुली क्षेत्र की जनता ने जताई खुशी।

क्षत्रिय चेतना मंच कल्याण संस्था द्वारा देहरादून में आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 जयंती समारोह के अवसर पर महाराणा प्रताप भवन ननूरखेडा देहरादून में सतपुली क्षेत्र के उद्योगपति एवं समाजसेवी ठाकुर सुन्दर सिंह चौहान को उत्तराखंड क्षत्रिय रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।  सम्मान मिलाने पर सुन्दर सिंह चौहान ने समिति के संस्था के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान तथा महामंत्री रवि नेगी के साथ सभी का आभार जताया |। इस दौरान भारी संख्या में इस समारोह में दूर दराज के क्षत्रिय समाज के लोगों ने शिरकत की |वहीँ ठाकुर सुन्दर सिंह चौहान को मिला उत्तराखंड क्षत्रिय रत्न सम्मान मिलने पर दिल्ली से गोकुल सिंह नेगी, प्रो राकेश नेगी, राज नितिन सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा, सतपुली से माया देवी, पुष्पेन्द्र राना, दिनेश बिष्ट सभापति गढ़वाल क्षत्रिय समिति पौड़ी, मोहन सिंह रावत मंत्री, कल्जीखाल से जगमोहन डांगी, हरिद्वार से रेखा नेगी, चौबट्टाखाल से विपुल रावत, कोटद्वार से दीपक रावत, निकिता चौहान, केप्टन रणधीर सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, सरदार सिंह चौहान, गबर सिंह बंगारी, सुरेन्द्र सिंह मियां, राजकमल नेगी, प्रमोद रौथान, अजय पंवार, , सहित अनेक लोगों ने ख़ुशी जताई |

समारोह में यशवंत सिंह पुंडीर रंजना रावत सुषमा साहू कमला चौहान देवेंद्र पुंडीर सुरेंद्र सिंह तोमर महेश्वर राम सिंह चौहान संसार साई जगदीश बिष्ट केदार सिंह रावत राजीव पवार सुरेंद्र चौहान बलवीर सिंह रावत अंकित रावत राजनीति राजनीति राजनीति सिंह रावत राजेंद्र राणा उपस्थित थे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *