देहरादून

देहरादून मे आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा महत्वपूर्ण कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन।

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय निकट एल. आई. सी. ऑफिस धर्मपुर, देहरादून पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा महत्वपूर्ण कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल (विधायक लेहरा विधानसभा, पंजाब) व सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया (विधायक त्रिलोकपुरी विधानसभा, दिल्ली) ने भाग लिया ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तराखंड के तमाम कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल व सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया व कार्यकर्ता सम्मेलन तमाम विषयों पर तमाम महत्वपूर्ण संगठनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए।
उत्तराखंड आगमन पर जोशीले अंदाज में उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुँच कर आप के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने प्रभारी/सह प्रभारी का जोरदार से स्वागत किया, इसके बाद देहरादून मंडी चौक (निकट लालपुर) पर सैकड़ो उत्साहित कार्यकर्ताओ ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया जिसमे तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंडी परिधान पहनकर प्रथम आगमन पर पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का पारंपरिक स्वागत किया ।

अपने संबोधन में बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि पंजाब में जनता ने पहली बार 2022 में आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई , और आज पंजाब की जनता को हर एक वोट के बदले सैकड़ो तरह के लाभ मिल रहे हैं जिसमे अब पंजाब में 87% से अधिक परिवार का बिजली बिल शून्य आ रहा है, इसके अलावा जनता मोहल्ला क्लीनिक, बेहतरीन सरकारी स्कूलों के साथ-साथ तमाम तरह के सरकारी लाभ पहली बार ले रही है, आम आदमी पार्टी ने बहुत कम समय में पंजाब में हजारों युवाओ को सरकारी नौकरी प्रदान की हैं और लगातार तमाम विभागों में युवाओ की भर्ती कर रही है, इसके अलावा लगातार पंजाब के युवाओ के लिए रोज़गार के विकल्प उपलब्ध करा रही है, और नशे की गिरफ्त में फंसे पंजाब को बाहर निकाल रही है ।
बरिंदर गोयल ने पंजाब के घरों के शून्य बिजली बिल दिखाते हुए उत्तराखंड की जनता से अपील की कि सम्पूर्ण भारत में केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो केवल जनता के लिए काम करती है और जनता को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए कार्यरत है, हम उत्तराखंड के हजारों कर्मठ कार्यकर्ताओ की मदद से उत्तराखंड के घर-घर तक दिल्ली-पंजाब में मिलने वाली सुविधाओ व लाभ का प्रचार-प्रसार करेंगे, और जनता को 2027 में उनके हिस्से में आने वाली सैकड़ो सुख सुविधाओ को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर प्रदान करने का काम करेंगे।

उत्तराखंड प्रदेश सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया ने अपने संबोधन में बताया कि इस समय सबसे भाग्यशाली सम्पूर्ण भारत में दिल्ली की जनता है, उन्होंने ईमानदार आम आदमी पार्टी की सरकार तीन बार बनाई और लगातार विश्वस्तरीय सुख सुविधाओ का लाभ लेते मासिक 15 हज़ार से अधिक रूपये बचा रही है। उत्तराखंड में बीजेपी-कॉंग्रेस ने देवभूमि वासियो को नागपाश में जकड़ रखा है, ये लोग देवतुल्य उत्तराखंडियो को केवल वोट डालने वाले मजदूर से अधिक कुछ नही समझते हैं, समाचार पत्रों में प्रकाशित उत्तराखंड की पीड़ा को देखकर अनेको बार आँख भर आती हैं।
आम आदमी पार्टी सदैव उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में देखती है और हर देवभुमि वासी को देवतुल्य मानती है, आम आदमी पार्टी भविष्य में हर देवभूमि वासी को उनके मौलिक अधिकार प्रदान करके दिल्ली-पंजाब जैसी सैकड़ो सुविधाओ से सुसज्जित करने का काम करेगी ।
रोहित मेहरौलिया ने अपने वक्तव्य के द्वारा उत्तराखंड प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड की सभी विधानसभा से 10-10 गैर राजनीतिक बुद्धिजीवियों को दिल्ली माॅडल देखने के लिए भेजें, हम इसका खुला निमंत्रण दे रहे हैं, आखिरकार उत्तराखंड की जनता को भी पता चले कि उत्तराखंड में सरकार उन्हे उनके हिस्से में आने वाली किन-किन सुख सुविधाओ से महरूम रखती है ।

प्रदेश समन्वयक जोतसिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में बताया कि बीजेपी ने लंबे समय से डबल लूट-खसोट मचाई हुई है, इससे जनता की हालत बद से बदतर हो चुकी है, इससे उत्तराखंड को उभरना ही होगा ।

उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की इमारत को खड़ा करने हजारों कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, हमारे इन क्रान्तिकारी साथियों की मेहनत ने केवल दो वर्षो में सम्पूर्ण उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है, अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड इन सभी सम्मानित साथियों को एकजुट करके आप की जनकल्याण की नीति को घर-घर तक पहुँचाने का काम करेगी।

अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *