बद्रीनाथ जाने के लिए उमड़ी यात्रीयो की भीड़, लोग करा रहे पंजीकरण
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
बद्रीनाथ जाने के लिए उमड़ी यात्रीयों की भीड़।पुलिस प्रशासन ने यात्रा को सुचारू रूप से चलने के लिए चमोली के गोचर में यात्रियों के पंजीकरण की व्यवस्था की ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके। सभी श्रद्धालु अपने आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत सभी श्रद्धालु आसानी से सभी तीर्थ यात्राओं का लुत्फ उठा सकते है। जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग की तरफ से यात्रियों के ठहरने वा खाने की व्यवस्था पर भी ध्यान रखा हुआ है ताकि किसी भी यात्री जनों को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न हो सके। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सभी ढाबों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ताकि सभी यात्री पूर्ण रूप से सुरक्षित यात्रा कर सके। प्रदेश की सरकार ने उत्तराखंड पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं का दोनो हाथ खोल कर स्वागत कर रही है। सभी यात्री चारा धाम यात्रा का पुण्य प्राप्त कर सके उसके लिए हर संभव व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी विभाग अपनी अपनी जिमेदारियो का उचित निर्वहन कर रहे है। उसमे पुलिस के ट्रैफिक विभाग के जितनी तारीफ की जा सके वो कम है।