जिला पंचायत चमोली कि अनदेखी मुख्य बाजर कांडाई पुल में गंदी बदबू में रहने को मजबूर है व्यापारी स्थानीय लोग
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
कांडाई पुल बाजार व्यापारियों ने दिया विज्ञापन जिला पंचायत चमोली को विगत वर्षों से जनपद चमोली . कांडाई पुल बाजार में कूड़े का ढेर बना हुआ है कोई ठोस निस्तारण नहीं किया जा रहा है एक और सरकार लगातार स्वच्छता मिशन पर कार्य कर रही है दूसरी और जिला पंचायत चमोली के स्थानीय बाजार में कूड़े का ढेर जस के तस बना हुआ है जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है काफी बार व्यापार संघ वह स्थानीय समाजसेवी के द्वारा जिला पंचायत से शिकायत व सूचना दिया गया कोई ठोस समाधान नहीं किया गया व्यापारियों द्वारा स्थानीय प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट को पत्र देकर के जिला पंचायत अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जन समस्याओं को सुनते हुए लक्ष्मण बिष्ट जी द्वारा जल्द से जल्द आश्वासन दिया गया है की व्यापारियों की मांग पूरी होगी जिसमें बाजार में नाला कूड़ा डंपिंग जोन वह सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था आश्वासन दिया गया वहीं व्यापारियों व स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा समस्या को बताते हुए समाधान की मांग की गई कई व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से सफाई कर्मचारी बाजार में नहीं आ रहा है ना ही सफाई अच्छे से कर रहा है जिस स्वच्छता कर्मी को कॉन्ट्रैक्ट दिया है व व्यक्ति कभी सफाई करने आया ही नहीं काफी समय से बाजार में गंदगी होने के कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ है काफी गंदी बदबू के साथ स्थानीय लोग यहां से गुजरने को मजबूर हैं समाजसेवियों के साथ अन्य प्रतिनिधि द्वारा जल्द से जल्द कांडाई पुल बाजार की समस्या को समाधान करने की मांग की गई