रिखणीखाल के राजकीय विद्यालय कोटड़ी में वन विभाग वन एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्याख्यान गोष्ठी आयोजित की गई।
प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में वन विभाग के अतिरिक्त वन भूमि संरक्षण प्रभाग रामनगर के रिंगलाणा रेंज के अन्तर्गत वन एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्याख्यान गोष्ठी आयोजित की गई।वन सरपंच यशपाल सिंह चौहान आतिथ्य में हुई गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल
सिंह नेगी ने की। जिसमें वन दरोगा बृजपाल सिंह तथा वन आरक्षी विवेकानंद मैठाणी द्वारा पॉलीथिन उन्मूलन व उससे होने वाली हानियों, ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक किया गया। अपने अपने वक्तव्य में अतिथि वक्ताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण व उसके लाभ हानि पर छात्रों को जानकारी दी गई तथा दैनिक जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में सभी उपस्थित छात्र- छात्राओं, अध्यापकों समेत उपस्थित लोगों द्वारा इसकी अक्षुण्णता एवं सार्वजनिक ग्राह्यता की शपथ ली गई। गोष्ठी का संचालन सहायक अध्यापक डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने किया जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया।