पौडी

विकासखंड बीरोंखाल पंचायत समिति की बैठक मे कृृषि,लोकनिर्माण मुद्दे छाये रहे, जिला स्‍तरीय अधिकारी रहे नदारद।

रिपोर्ट  जगमोहन डांगी

विकासखंड मुख्यालय बीरोंखाल में आयोजित क्षेत्र पंचायत समिति बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर माननीय जिलाधिकारी महोदय से इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, पी.एम.जी.एस. वाई., कृषि विभाग के मुद्दे छाये रहे।
लोक निर्माण विभाग की चर्चा के दौरान मैठाणाघाट – बवांसा – रसियामहादेव, एवं मैठाणाघाट – थकुलसारी – रसियामहादेव मोटरमार्गो के निर्माण के 20 वर्ष बाद भी सड़क परिवहन विभाग द्वारा दोनों मोटरमार्ग परिचालित नही हैं।
इन मोटरमार्गों पर पूर्व में कई सड़क दुर्घटनाओं में ग्रामीणों की जान जा चुकी है, जिस पर सदस्यों ने घोर आपत्ति जताई है।
ज्ञात हो कि उपरोक्त दोनों मोटरमार्गों पर लोक निर्माण विभाग एवं पी.एम.जी.एस. वाई. द्वारा अभी तक करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
कृषि विभाग पर चर्चा के दौरान फार्म मशीनरी बैंक के 20 लाख रुपए की सब्सिडी का ग्रामीणों को लाभ ना मिलने पर असन्तोष व्यक्त किया गया।
प्रमुख द्वारा ग्राम्य विकास एवं कृषि विभाग को इस पर ग्रामीणों को लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
शिक्षा विभाग पर चर्चा के दौरान प्रत्येक विकासखंड में दो अटल आदर्श विद्यालय संचालित होने के बाद भी विकासखंड में एक ही अटल आदर्श विद्यालय संचालित हो रहा है इस विकासखंड हेतु एक अन्य अटल आदर्श विद्यालय जल्द ही संचालित करने की मांग की गई। आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बीरोंखाल में अतिरिक्त कक्ष एवं सामुदायिक सभागार निर्माण की मांग की गई।
जनता इंटर कॉलेज पाली खाटली को विज्ञान वर्ग की मान्यता के साथ ही बृहद मरम्मत हेतु धनराशि उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
जिलाधिकारी महोदय से विकासखंड बीरोंखाल के अन्तर्गत पी.एम.जी.एस. वाई. के स्टेज-2 के कार्यों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच हेतु सदस्यों द्वारा मांग की गई।
जिला पर्यटन अधिकारी को सदन के द्वारा विकासखंड स्थित भगवतीतलिया एवं स्यूंसी में पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को तलाशने हेतु आदेशित किया गया।
जल संस्थान एवं जल निगम को निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन में छूटे हुए गांवों को चिन्हित कर विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाये।जिससे कि इन गांवों को जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित किया जा सके।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल श्री राजेश कण्डारी द्वारा की गई।
जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख श्री कुलदीप नेगी, कनिष्ठ प्रमुख श्रीमती सुषमा देवी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला उद्यान विशेषज्ञ, भूमि संरक्षण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पूर्ति अधिकारी सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री बलदीप रावत, अजय कुमार, सतेश्वरी देवी, अनीता देवी, कलावती देवी, सीमा रावत, आंचल देवी, हर्षपाल रावत, सपना, वंदना, मोहनलाल, मुकेश रावत, अमित रावत, ग्राम प्रधान श्री विष्णु रावत, धर्मेंद्र नौगाई, वीरेंद्र रावत, सुनील कुमार, हरी सिंह, नीलम देवी, रजनी देवी, शिव सिंह, सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन सहायक पंचायत अधिकारी श्री सुनील कोटनाला द्वारा किया गया।

Related Posts