पौडी

सरकार ! ये तो बताओ कि इन खंडहर व वीरान दो सरकारी भवनों का अब क्या करोगे ? क्‍यों किराये पर है कार्यालय।

रिपोर्ट  प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल प्रखंड के सीमांत गाँव द्वारी में 15 साल पहले व पुराने दो सरकारी भवन बने हैं।ये भवन ए एन एम केंद्र व राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी) कार्यालय के लिए बने थे।जो कि पूर्ण रूप से खिड़की,दरवाजे,रंग रोगन आदि तक पूरा निर्माण कार्य हो गया था।लेकिन समझ से परे है कि न जाने क्यों इनका उपयोग नहीं किया गया,जिस उद्देश्य से बनाये गये थे।आज भी ए एन एम केन्द्र और राजस्व उप निरीक्षक( पटवारी) कार्यालय किराये के भवन में चल रहे हैं।
इससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि ये भवन सिर्फ सरकारी खजाने का दुरुपयोग व बन्दरबांट के लिए बनाये गये होगें।अनुमानतः उस समय के हिसाब से इन भवनों पर लागत कम से कम बीस पच्चीस लाख तो आयी होगी तथा इन भवनों का गृह प्रवेश तक नहीं हो पाया।
आज की तिथि में दोनों भवन जर्जर हालत में है तथा जंगली जानवरों भालू,गुलदार,बन्दर,लंगूर,सांप,बिच्छू,छिपकली व भूतों का आवास बन चुका है।भंगलची व नशेड़ी का अड्डा बन गया है।कभी कभार मजदूर व नेपाली भी रहा करते हैं।भवन पर जो भी खिड़की,दरवाजे,ग्रिल,बिजली फिटिंग आदि सब स्थानीय चोर उखाड़ ले गये हैं।पहले भवन निर्माण में खाया अब निर्माण सामाग्री भी गायब है।सिर्फ ईट,पत्थर,रेत,बजरी पर भवन टिका है।चारों तरफ कंटीली झाड़ियां ,घास फूस उग गई है।
तीन चार बार प्रशासन को अवगत कराया गया जैसे तत्कालीन जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल,विजय कुमार जोगदंडे व तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य आदि।दो बार तत्कालीन खंड विकास अधिकारी एस पी थपलियाल व तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार राजेन्द्र पंत द्वारा जांच व मौका मुआयना कराया गया।लेकिन न जांच आख्या का पता लगा और न मरम्मत आदि कार्य हुआ।
अब बतायें इन भवनों का क्या उपयोग हो सकता है? खाली व खंडहर रहने से तो अच्छा है किसी गरीब परिवार व आवास विहीन लोगों को दे दिया जाये।इन खंडहर भवनों को इस हालत में देखने पर स्थानीय बुद्धिजीवीड लोगों में रोष पनपता जा रहा है।
स्थानीय सरपंच,वन पंचायत द्वारी व अन्य लोग चाहते हैं कि सरकार इसका कुछ जरूरी समाधान निकाले।
पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *