Food पौडी

कल्जीखाल -खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कल्जीखाल बाजार में औचिक निरिक्षण

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल  पौडी

आज कल्जीखाल बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना जी द्वारा औचिक निरिक्षण किया गया एवं दुकानदारों को एवं ग्राहकों को सामान लेते समय या देते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में जानकारी दी
उन्होंने बाजार में दुकानदारों के फूड लाइसेंस जो खत्म हो गए थे उनको हाथों हाथ नया बनवाया और कुछ लाइसेंस को रिन्यू किया गया


दुकानदारों नें भी कहा कि यह एक अच्छी पहल है कि दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने या रिन्यू करवाने के लिए पौड़ी नहीं जाना पड़ा और उनके भी पैसों और समय की बचत हो गई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना जी नें दुकानदारों को बताया कि पैकेट बंद या बोतल बंद सामान की अंतिम तिथि समय समय पर देखते रहें और एक अतिरिक्त बाक्स बना लें जिसमें जिस सामान की तिथि निकल गई हो उसमें रख सकें और आप जो भी सामान दुकान में रखें उसका पक्का बिल अवश्य ले जिससे आपको भविष्य में मुश्किल का सामना न करना पडे


उन्होंने ग्राहकों को भी बताया कि वे भी पैकेट बंद चीजों की तिथि देखकर ही सामान लें और यदि कोई दुकानदार ऐसा सामान बेचता है तो टोल फ्री नंबर पर कौल करें
आखिर में उन्होंने दुकानदारों से कहा कि नियमों का पालन अवश्य करें और अगली बार अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो तुरंत चालान काटा जाएगा
बाजार में कई जगहों पर ग्राहकों को जानकारी एवं टोल फ्री नंबर के पोस्टर भी चिपकाए गए!

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को देखे

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts