पौडी

पौडी -विधालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

रिपोर्ट विक्रम पटवाल

सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत विधालय प्रबंधन समिति / विधालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
आज दिनांक 7/12/23 को संकुल दिवई विकासखंड कल्जीखाल के शिक्षक भवन में प्रथम बैच का विधालय प्रबंधन समिति एवं विधालय प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
सर्व प्रथम श्रीमती अनीता खण्डूरी एवं श्रीमती अरुणा गुसाईं नें सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं फूलों से प्रशिक्षण का शुभारंभ किया
इसमें निम्न समितियों नें प्रतिभाग किया


1 रा प्रा विद्यालय कल्जीखाल
2 रा उ प्रा विद्यालय कल्जीखाल
3 रा प्रा विद्यालय फल्दा
4 रा प्रा विद्यालय गोठिन्डा
5 रा प्रा विद्यालय बेड गांव
6 रा उ प्रा विद्यालय बेड गांव
7 रा इ कालेज कल्जीखाल
इस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी हैं श्री विमल डोभाल
मास्टर ट्रेनर हैं श्री महेशानन्द और संकुल समन्वयक श्री सूर्यपाल सिंह भण्डारी


प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री महेशानन्द द्वारा समिति के सदस्यों को विधालय में उनके कार्य उनका विधालय के प्रति योगदान एवं उनकी शक्ति के प्रति उन्हें जागरुक किया और सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न कार्यों के विषय में बताया गया
नोडल अधिकारी श्री विमल डोभाल एवं संकुल समन्वयक दिवई श्री सूर्यपाल सिंह भण्डारी नें भी अपने विचारों से सदस्यों को अवगत कराया
विधालय प्रबंधन एवं विकास समिति कल्जीखाल अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह नें भी सदस्यों से अपील करी कि वह समय समय पर विधालय में जाएं एवं वहां देखें कि बच्चों की पढ़ाई एवं अन्य क्रियाकलाप कैसे चल रहे हैं और समय समय पर अपने सुझाव विधालय को देते रहें


प्रशिक्षण में रा प्रा विद्यालय फल्दा से अर्चना नेगी ( अध्यक्ष) चन्द्रशेखर डोभाल ( सचिव) , प्रीति, लक्ष्मी देवी
रा प्रा विद्यालय कल्जीखाल से पूजा देवी ( अध्यक्ष) जगदम्बा देवी ( सचिव) आरती देवी, माधुरी देवी, कविता देवी
रा उ प्रा विद्यालय से कुलवन्ती देवी ( अध्यक्ष) वीना देवी, रेखा देवी, पूजा देवी
रा प्रा विद्यालय गुठिन्डा से उपासना देवी ( अध्यक्ष) अनीता खण्डूरी, नीलम, रिंकी देवी, रजनी देवी
रा प्रा विद्यालय बेड गांव से अरुणा गुसाईं, पूजा देवी
रा इ कालेज कल्जीखाल से विक्रम सिंह ( अध्यक्ष) , रिहाना प्रवीन
कुछ सदस्यों को छोड़कर ज्यादातर सदस्य उपस्थित रहे एवं उन्होंने इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ लिया और कहा कि वे अपने अपने विधालयों के प्रति सजग एवं तत्पर रहेंगे
मास्टर ट्रेनर श्री महेशानन्द जी नें कहा कि अन्य विषयों पर कल और परसों सदस्यों को समझाया जायेगा जिससे सभी विद्यालय अच्छे ढंग से चल सकें

Related Posts