देहरादून रिखणीखाल विकास समिति ( रजि) का वार्षिकोत्सव 08 जनवरी 2023 को होगा।
रिपोर्ट ‘प्रभुपाल रावत, देहरादुन
देहरादून रिखणीखाल विकास समिति अपनी स्थापना के छः साल पूर्ण कर रही है।वित्त वर्षों की भाँति समिति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव अपने पारम्परिक लोक गीतों,रीति रिवाजों व खानपान के साथ मना रही है।
समिति ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष का वार्षिकोत्सव दिनांक 08/01/2023 , रविवार, प्रातः 10 बजे से जे पी प्लाजा( ज्योति प्रसाद प्लाजा), कारगी चौक,देहरादून में मनायेगी।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज समिति के चुनिन्दा पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उनके आवास में जाकर इस वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र दिया है,तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने क्षेत्र के लैंसडौन विधायक माननीय महन्त दिलीप सिंह रावत से भी व्यक्तिगत भेंट कर आमंत्रित किया है।इसी क्रम में रिखणीखाल क्षेत्र के मूल निवासी ( ग्राम डाबरी) माननीय विपिन चन्द्र घिल्डियाल,जो कि उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त हैं,को भी इस वार्षिकोत्सव में विशेष रूप से पधारने का निमंत्रण दिया है।सभी माननीयों ने सहर्ष वार्षिकोत्सव में सरीक होने का आमंत्रण स्वीकार किया है।
देहरादून रिखणीखाल विकास समिति के इस प्रतिनिधिमंडल में समिति के मुख्य संरक्षक चन्दन सिंह नेगी,दूसरे संरक्षक राम सिंह बिष्ट,अध्यक्ष सुशील जोशी,सचिव योगेन्द्र सिंह नेगी,लेखाधिकारी हीरा सिंह बिष्ट मौजूद थे।