पौडी

गढ़वाल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया गया है

Report- Vikram Patwal
पौड़ी। प्रेस क्लब की वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से  गढ़वाल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब प्रेस क्लब व अपने पदनाम से कोई भी कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते है। बुधवार को वर्जुअल के माध्यम से आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा, गुरुवेंद्र नेगी,  राकेश रमन शुक्ला, डा. वीपी बलोदी ने कहा कि अभी तक गढ़वाल प्रेस क्लब के कार्य संतोषजनक नही पाए गए है। साथ ही कार्यकारिणी अपने उद्देश्यों पर खरी नहीं उतर पाई है। लंबा समय बीतने के बाद भी कार्यकारिणी न तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर पाई है और नाही पत्रकारों को एक जुट कर पाई है। इस दौरान कार्यकारिणी द्वारा लगातार  वरिष्ठ सदस्यों की उपेक्षा करने पर भी नाराजगी जताई गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में निर्वाचित अध्यक्ष राजीव खत्री, सचिव मुकेश बछेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद खंडूडी, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, मनोहर बिष्ट, सह सचिव कुलदीप बिष्ट, कोषाध्यक्ष दीपक बड़थ्वाल व अन्य सभी पदाधिकारियों को कार्य मुक्त कर  दिया जाए। बैठक में सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अब प्रेस क्लब व पदनाम से कोई भी व्यक्ति कार्य करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही संगठन की बैठक कर नए पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा, गुरुवेंद्र नेगी, जसपाल नेगी, गणेश नेगी, महेंद्र नेगी, पंकज रावत, मुकेश सिंह, कुलदीप बिष्ट, डा. वीपी बलोदी, आलोक रावत, दीपक बड़थ्वाल आदि शामिल रहे।o
पहाड से जुडी अन्‍य खबरो के लिए हमारे युटयुब्‍ चैनल को सबस्‍काईब करे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *