नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति एंव उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट ने एल मोहन कोठियाल स्मृृति दिवस कार्यक्रम किए
रिपोर्ट जगमोहन डांगी
नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने पौड़ी में मनाया पत्रकार ललित मोहन कोठियाल का स्मृति एवं समिति का स्थापना दिवस
आज नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति पौड़ी द्वारा एजेंसी चौक स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार स्वर्गीय ललित मोहन कोठियाल का पांचवी स्मृति दिवस
मनाया गया साथ ही समिति का स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर समिति के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सचिव स्वर्गीय भगवान सिंह टम्टा को भी याद किया। इस मौके पर समिति द्वारा मनबर सिंह गुसांई, झबर सिंह रावत, ठाकुर सिंह रावत तथा नीमा कुकरेती स्वर्गीय भगवान सिंह टम्टा के पुत्र भूपेंद्र सिंह टम्टा को भी सम्मानित किया
गया। इस अवसर विशेष वक्ता वरिष्ठ पत्रकार व्योम जुगरान दिल्ली से आए थे समिति द्वारा इस मौके पर शहर के स्वर्गीय ललित मोहन कोठियाल स्मृति वन में पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही जिला चिकित्सालय में मौजूद मरीजों में फल वितरण भी किया गया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र बर्थवाल, कोषाध्यक्ष मकान सिंह रावत, सुरेश चंद्र बर्थवाल, अनीता रावत, कुसुम नेगी, प्रशांत नेगी आदि की मौजूदगी रही।
बताते चले एल मोहन कोठियाल जी पुरी जिंदगी पहाड हित मे लडते रहे और पौडी मे पत्रकारो की एक धुरी थे क्षेत्र मे जल जंगल की बात हो क्षेत्र मे स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे हो। हमेशा आवाज बुलंद करते रहते थे। उत्तराखण्ड मे पलायन रुके और पहाड मे खेती से रोजगार हो के लिए चकबंदी आंदोलन 4 दशको से कर रहे थे और कामयाबी
मिले उससे पहले वह विदा हो गए। बतााते चले पहाडो की आवाज VOICE OF MOUNTAINS News चैनल की स्थापना हो रही थी की पहाड मे चकबंदी हो हिमालय बचाओ हो को कैसे जन जन तक पहूंचाऐ क्योंकि मिडिया तो सरकारो की आवाज था तो पहाडो की आवाज को लेकर जगमोहन जिज्ञासु ने जब उनसे राय ली तो सबसे पहले पहाडो की आवाज चैनल को बनाने मे सबसे पहले आगे आए पर शुरु कर ही पाते वह दुनिया ही छोड चले। बताते चले पहाडो की आवाज मे उनके ही साथी जगमोहन जिज्ञासु विनोद मनकोटी, जगमोहन डांगी, संजीव नेगी उसी चकबंदी आंदोलन के लोग है जो आज भी निस्वार्थ लोगो की आवाज उनकी तरह उठा रहे है। पहाडो की आवाज की तरफ से उन्हे श्रद्वांजली अर्पित करते है।
वही मैसमोर इंटर कॉलेज, पौड़ी उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट पौड़ी के द्वारा ललित मोहन कोठियाल स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आज मैसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी में पोस्टर प्रदर्शनी, व्याख्यान का आयोजन किया गया।
गाँधी जी के जीवन पर आधारित 100 पोस्टरों की सीरीज और गाँधी विचार पर आधारित 20 पोस्टरों की प्रदर्शनी से आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। । विद्यालय के लगभग 200 बच्चों और 10 शिक्षकों ने पोस्टर प्रदर्शनी को देखा और पोस्टरों से बहुत सी जानकारीयों को अपनी नोटबुक में लिखा।उसके पश्चात व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसमें गाँधी विचार पर व्याख्यान के दौरान मुख्य वक्ता विकास बड़थ्वाल प्रयास जी ने गाँधी के कुछ विचारों पर विस्तार से बात रखी जिन्हें बच्चे सीधे तौर पर अपने जीवन में उतार सकते हैं। सत्य (truth) , खुद की गलतियों को स्वीकारना और उनसे सीखना , समाज के हर वर्ग को बराबर मानना और बराबरी का व्यवहार करना (equality and social justice), अहिंसा (non-violence), और सेवा का भाव । इन 5 विचारों के इर्द-गिर्द कुछ उदाहरण के साथ संदर्भदाता ने गाँधी के पूरे जीवन चरित्र को बच्चों के समक्ष रखा।
**********************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains