राजकीय महाविद्यालय काल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल के प्रांगण में गढ़ भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रिपोर्ट जगमोहन डांगी एंव विक्रम पटवाल पौडी
आज दिनांक 7.10.2023 को राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल के प्रांगण में गढ़ भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के बी श्रीवास्तव के निर्देशन मैं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति शर्मा ने आज गढ़ भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली फसलों से बने हुए व्यंजन बनाए व उनका प्रदर्शन किया इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर खंड विकास अधिकारी क्लजीखाल श्री जी पी लखेड़ा जी उपस्तिथि रही उन्होंने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने बाल जीवन में उत्तराखंड का पोष्टिक मोटा
अनाज की पैदावार और उसकी गुणवाता और उसके उपयोग से शारीरिक को मिलने वाले पुष्टाहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी (विशिष्ठ अतिथि क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पीएलवी जगमोहन डांगी ने भी पहाड़ी मोटा अनाज और जंगली सब्जियों और पहाड़ में उत्पाद होने वाली पोष्टिक दलहन की जानकारी के उन्होंने साथ साथ 2015 के तहत नालसा के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशों पर नशीली दवाइयों दुष्प्रभाव के खतरे का उन्मूलन योजना के तहत छात्र
छात्राओं को जन जागरूकता के तहत जागरूक किया गया उन्होंने छात्रों को विधिक जानकारियां भी उपलब्ध करवाई ) विधिक जानकारी बॉक्स में आयोजित गढ़भोज प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार मांडवा के लड्डू बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रिया को दिया, द्वितीय पुरस्कार स्वादिष्ट जंगोर की खीर कुमारी तानिया बीए तृतीय को मिला ,तृतीय पुरस्कार मंडवा की रोठी हिमानी बीए तृतीय वर्ष को दिया,चतुर्थ पुरस्कार मक्की के पकोड़े कुमारी निकिता बीए प्रथम वर्ष को मिला, पांचवा पुरस्कार अरवी पत्तुर कुमारी
प्रियांशी बीए प्रथम वर्ष को दिया गया महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त सम्मानित प्रधान अध्यापक उपस्थित रहे जिनमें डॉक्टर निशा चौहान डॉक्टर बबलू कुमार डॉक्टर नीलम डॉक्टर मनीष रावत डॉ राजेश कुमार आदि सम्मिलित रहे कार्यक्रम में रवीश,ब्लॉक से बीएमएम सुरेश राणा,वरिष्ठ पत्रकार पूर्व प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर श्री विक्रम पटवाल अभिभावक राकेश रावत आदि उपस्थित रहे।
**********************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains