संस्कृत भारती जिला हरिद्वार द्वारा आज जनपद संस्कृत सम्मलेन का आयोजन किया गया।
कमलेश पुरोहित हरिद्वार
संस्कृत भारती जिला हरिद्वार द्वारा आज जनपद संस्कृत सम्मलेन का आयोजन किया गया। सम्मलेन में प्रात: संस्कृत शोभा यात्रा का अयोजन किया गया, शोभा यात्रा का शुभारम्भ उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दिनेशचन्द्र शास्त्री ने किया. शोभा यात्रा का प्रारम्भ ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम से हुआ तथा श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय पर शोभा यात्रा का समापन हुआ. इस शोभा यात्रा में हरिद्वार के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया. शोभा यात्रा के उपरांत श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में जनपद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्कृत भारती संगठन के अखिल भारतीय महामन्त्री श्री सत्य
नारायण भट्ट जी ने कहा कि संस्कृत के संरक्षण के बिना संस्कृति का संरक्षण संभव नहीं है. संस्कृत को जन भाषा बनाने के लिए आपका सबका सहयोग सतत आवश्यक है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो० श्रवण कुमार शर्मा ने कहा कि संस्कृत संस्कारों की भाषा है. उन्होंने कहा कि संस्कृत के क्षेत्र में शोध की आवश्यकता है। जिला संस्कृत सम्मलेन में क्षेत्र संयोजक प्रो० प्रेमचंद शास्त्री, प्रान्त संगठन मंत्री गौरव शास्त्री ,विभाग संयोजक डॉ० पवन कुमार, भगवान् दास संस्कृत माहविद्यालय के प्राचार्य डॉ० वृजेन्द्र सिंघदेव, जिला ध्यक्ष डॉ० अरुण मिश्र, जिला मंत्री डॉ० वेदव्रत, जिला तकनीकी प्रमुख श्री विवेक शुक्ल, गीता शिक्षण प्रमुख डॉ० अरविन्द नारायण मिश्र, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय से डॉ० उमेश शुक्ल, नगर संयोजक रावेन्द्र, सुकदेव, सलोनी, अनुराधा, दीपक, डॉ० रितेश वशिष्ट आदि उपस्थित रहे।