Games दिल्‍ली एन सी आर

2023 टी 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज दिल्‍ली के नवाब पटौदी क्रिकेट स्‍टेडियम मे।

 रिपोर्ट  संध्‍या रावत एंव डी एस नेगी

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन  (राष्ट्रीय पंजीकृत) उत्तराखण्ड के युवाओं को खेल और अपनी संस्कृति के प्रति प्रेरित करने हेतु नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है.  फाउंडेशन का मुख्य संकल्प अपनी संस्कृति को साथ लेकर, खेलो उत्तराखण्ड, बड़ो उत्तराखण्ड, जीतो उत्तराखण्ड है. फाउंडेशन उत्तराखंडी युवाओं को खेलों मैं आगे बढ़ने के लिए शानदार मंच प्रदान करता है.

अर्जुन कंडारी अध्‍यक्ष एंव संगठन द्वारा स्‍वागत जोत सिंह गुनसोला अध्‍यक्ष उत्‍तराखण्‍ड क्रिकेट बोर्ड

 आज दिनांक 8 अक्तूबर को चौथे नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेट का विधिवत उद्घाटन नवाब पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया मिलिया, दिल्ली मैं मुख्य अतिथि श्री जोत सिंह गुनसोला जी (अध्यक्ष क्रिकेट बोर्ड उत्तराखण्ड) द्वारा दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गीत के साथ टूर्नामेंट के आरंभ की घोषणा हुई. फाउंडेशन के अध्य्क्ष श्री अर्जुन कण्डारी जी ने सूचित किया कि टूर्नामेंट मैं 32 टीम भाग ले रही हैं और इस वर्ष महिलाओं के लिए भी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. इसमें 4 टीमे भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 नवंबर को यहीं नवाब पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया मिलिया, दिल्ली मैं खेला जाएगा.

जोत सिंह गुनसोला जी (अध्यक्ष क्रिकेट बोर्ड उत्तराखण्ड)

 प्रैस वार्ता मे मुख्य अतिथि श्री जोत सिंह गुनसोला जी (अध्यक्ष क्रिकेट बोर्ड उत्तराखण्ड) ने संगठन की तारीफ की ऐसे कार्यकमों की सराहना की जानी चाहिए। और संगठन की इतने बडे आयोजन की तारीफ की ।

बनिता नेगी जी (अध्यक्षा बी.एम. फाउंडेशन)

 संगठन के मुख्य संरक्षक श्री मनवर सिंह असवाल जी लीगल एडवाइजर श्री जे एस रावत जी महासचिव श्री देवेन्द्र पटवाल जी महासचिव जनसंपर्क श्री दरवान सिंह रावत जी राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रभारी एडवोकेट नमिता रावत चौधरी जी महिला विंग राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एडवोकेट विभा रावत जी महिला विंग सचिव एडवोकेट कमलेश उनियाल जी व पूरी कार्यकारणी ने उदघाट्न समारोह में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया

 

तत्पश्चात् प्रमुख उत्तराखण्डी समाजसेविका आदरणीय बनिता नेगी जी (अध्यक्षा बी.एम. फाउंडेशन) के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर मशाल मार्च का आगाज किया गया और उसके बाद सभी प्रतिभागी टीमों के कैप्टेन को मशाल सौंप दी. विशिष्ट अतिथि (स्पोर्ट्स प्रभारी देहरादून मंसूरी जौनसार बावर छेत्र) के आदरणीय कृष्ण दत्त नौटियाल जी सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा मुख्य ग्राउंड का रिबन काटकर अनावरण किया साथ ही विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश रतूड़ी जी (सेवानिवृत्त जीएसटी कमिशनर व भूतपूर्व अध्यक्ष गढ़वाल सभा मेरठ) व उनकी धर्मपत्नी जी के साथ आकाशवाणी रेडियो जाकी गितिका उनियाल जी के द्वारा ट्राफियों का अनावरण किया गया.  विशिष्ट अतिथि श्री देवेन्द्र सिंह असवाल जी (सेवानिवृत्त अधिकारी पूर्व शिक्षा सलाहकार भारत सरकार) के द्वारा आज के पहले मैच का टास किया. मैच उद्घाटन की पहली बाल को प्रत्युष नेगी व बैटिंग में पहली बाल को परितोष नेगी जी द्वारा शुभारंभ के रूप में खेला गया. इस अवसर पर उत्तराखण्ड के अनेको गणमान्य अतिथियों ने अपना आशीर्वाद संगठन को दिया जिसमें प्रमुख रूप से श्री जयकृत सिंह रौथाण जी, श्री लखपत सिंह पंवार जी, श्री हिम्मत सिंह नेगी जी, सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ श्री बलवंत सिंह रावत जी, श्री सुरेन्द्र सिंह रावत जी प्रीतमपुरा देवभूमि उत्तराखंड से ग्राम प्रधान घोडपाला श्री नरेन्द्र सिंह रावत जी श्री प्रभाकर पोखरियाल जी (अध्यक्ष देवभूमि उत्तराखण्ड धार्मिक एवं सांस्कृतिक समिति पालम) श्री आशीष सिमल्टी जी एडवोकेट राजेन्द्र रतूड़ी जी (डायरेक्टर मेरठ क्रिकेट अकैडमी) उपस्थित थे.

 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जो रमेश उप्रेती की युवा गायकार की टीम द्वारा किया गया .  राष्ट्रीय संगठन प्रभारी श्री अनिल रौथाण जी ने सभी सम्मानित अतिथियों और संस्थाओं का सम्मान फाउंडेशन के माध्यम से करवाया.

 

टॉस जीत कर पहले खेलते हुए एस.पी.सी. टानडीयू टीम ने 165 रन बनाये. जिसने अभिषेक बर्थवाल ने 80 रन और सोनू चौहान ने 56 रन का योगदान दिया.

 

166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जय माँ भौना देवी की टीम केवल 135/8 रन बना कर मैच हार गई. अभिषेक बर्थवाल को मेन ऑफ द मैच और दिनेश सिंह बिष्ट को फ़ाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

एक महिने से ज्‍यादा चलने वाले इस टुर्नामेंट के सभी मैच विनय मार्ग चाणकय पुरी दिल्‍ली मे होगे । संगठन ने सभी संस्‍थाओ से इसे सफल बनाने के लिए अपील की ओर सभी सहयोगियों का आभार व्‍यक्‍त किया

लाईव आप नीचे लिंक पर देख सकते है

https://youtu.be/WSOEns80Hpw?si=1gzhaTJLdkVE8qf9

**********************************

अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्‍यों के साथ मेल कर सकते है  या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com  8851979611 पहाड से जुडी अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए   https://www.facebook.com/Voicemountains

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *