उत्तराखंड

हरिद्वार-उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

रिपोर्ट    कमलेश पुरोहित

उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आज दिनांक 15 दिसंबर,2022 को आनलाइन विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन माननीय कुलपति प्रो० दिनेश चंद्र शास्त्री के संरकक्षत्व में किया गया। जिसमें विशिष्ट व्याख्यान छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की सहायक आचार्य डॉ० रश्मि ने दिया। उन्होंने टेलीविजन के उद्भव और विकास पर विस्तार से वक्तव्य देते हुए कहा कि टेलीविजन की शुरुआत के समय इसका प्रसारण 1 घंटे के लिए होता था , लेकिन समय के अनुसार उसमें परिवर्तन होता चला गया।  विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० उमेश कुमार शुक्ल ने विशिष्ट व्याख्यान की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस श्रंखला के अन्तर्गत देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वानों के प्रेरक उद्बोधनों के द्वारा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी ।विभाग के विद्यार्थी गुरमीत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हम सभी छात्र वैचारिक रूप से समृद्ध हुए हैं । कार्यक्रम में कमलेश पुरोहित, रश्मि, दीक्षा, रितेश आदि ने प्रतिभाग किया।अन्‍य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल को सबस्‍क्राईब करे शेयर करे     _______________________   https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *