दिल्ली- उत्तराखण्ड एकता मंच की बैठक मे पहूंचे उत्तरखण्ड की संस्थाओ के पदाधिकारी।
पहाडो की आवाज दिल्ली एन सी आर
आज 27 अगस्त , रविवार गढ़वाल भवन, पंचकुइयां रोड में उत्तराखण्ड एकता मंच की बैठक का आयोजन हुआ l बैठक में उत्तराखंड, दिल्ली, NCR की 100 से ज्यादा उत्तराखंडी संस्थाओं के अध्यक्ष, महासचिवों ने हिस्सा लिया l बैठक में कई प्रमुख समाज सेवियों को ने भी हिस्सा लिया l
सभी समाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों ने एक स्वर में चार प्रस्ताव पास किए l
1) उत्तराखंड के पाहड़ी इलाकों में 5th Schedule घोषित हो l
2) उत्तराखंड में पहाड़ी मूल के लोगो को Schedule Tribe Status मिले l
3) उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में मूल निवास 1950 हो l
4) अंकिता भंडारी केस की CBI जांच हो I जल्द न्याय मिले I
इन मुद्दों पर उत्तराखंड एवं पूरे देश में रह रहे उत्तराखंडीयों को लामबंद किया जाएगा l उत्तराखण्ड एकता मंच ने कहा जब पूरे देश के सभी पहाड़ी इलाकों को Schedule Tribe Status/ 5th Schedule मिला है l तो उत्तराखंडियो के साथ ही क्यों भेदभाव किया जा रहा है ? जबकि भारतीय संविधान द्वारा किसी भी इलाके को 5 Schedule घोषित करने एवं Schedule Tribe Status के लिए जो भी मानक बनाए गए हैं l उसे उत्तराखंडी पूरा करते हैं l
उत्तराखंड का पहाड़ी इलाका में 71% जंगल है l उत्तराखंड का कोई भी गांव एसा नहीं है l जिसके पास जंगल ना हो l
यह आधिकार मिलने से उत्तराखंडियो को अपने जंगल, नदी, पहाड़ पर आधिकार मिलेगा l उत्तराखंड का आर्थिक विकास भी होगा l एकता मंच इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड , दिल्ली,NCR ,चंडीगढ़ में बैठके आयोजित करेगा I उत्तराखंड एकता मंच का कहना है l अब छोटे मोटे धरने प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा l उत्तराखंड को अब ज़रूरत है संपूर्ण क्रांति की l
l बैठक में उत्तराखंड, दिल्ली, NCR की 100 से ज्यादा उत्तराखंडी संस्थाओं के अध्यक्ष, महासचिवों ने हिस्सा लिया l बैठक में कई प्रमुख समाज सेवियों को ने भी हिस्सा लिया l
सभी समाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों ने एक स्वर में चार प्रस्ताव पास किए l
1) उत्तराखंड के पाहड़ी इलाकों में 5th Schedule घोषित हो l
2) उत्तराखंड में पहाड़ी मूल के लोगो को Schedule Tribe Status मिले l
3) उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में मूल निवास 1950 हो l
4) अंकिता भंडारी केस की CBI जांच हो I जल्द न्याय मिले I
इन मुद्दों पर उत्तराखंड एवं पूरे देश में रह रहे उत्तराखंडीयों को लामबंद किया जाएगा l उत्तराखण्ड एकता मंच ने कहा जब पूरे देश के सभी पहाड़ी इलाकों को Schedule Tribe Status/ 5th Schedule मिला है l तो उत्तराखंडियो के साथ ही क्यों भेदभाव किया जा रहा है ? जबकि भारतीय संविधान द्वारा किसी भी इलाके को 5 Schedule घोषित करने एवं Schedule Tribe Status के लिए जो भी मानक बनाए गए हैं l उसे उत्तराखंडी पूरा करते हैं l
उत्तराखंड का पहाड़ी इलाका में 71% जंगल है l उत्तराखंड का कोई भी गांव एसा नहीं है l जिसके पास जंगल ना हो l
यह आधिकार मिलने से उत्तराखंडियो को अपने जंगल, नदी, पहाड़ पर आधिकार मिलेगा l उत्तराखंड का आर्थिक विकास भी होगा l एकता मंच इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड , दिल्ली,NCR ,चंडीगढ़ में बैठके आयोजित करेगा I उत्तराखंड एकता मंच का कहना है l अब छोटे मोटे धरने प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा l उत्तराखंड को अब ज़रूरत है संपूर्ण क्रांति की l
————————————————–
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए