दिल्ली -दीप लाल भारद्वाज को यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड शो मे बतौर वी आई पी गेस्ट दिल्ली मे फिल्म स्टार जया प्रदा के हाथो किया गया सम्मानित
हिमाचल एकता मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज को राजधानी दिल्ली मे
यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड शो मे बतौर वी आई पी गेस्ट फिल्म स्टार व सांसद जया प्रदा के हाथो किया गया सम्मानित । हिमाचल के लिए ये गर्व का विषय है । हिमाचल से पांच लोगो को इस अवार्ड शो मे बुलाया गया था । जिसमे कुल्लू से दीप लाल भारद्वाज कांगड़ा से संदीप चौधरी , पूजन भंडारी , बाबा त्रिलोक नाथ , संजीव गौतम शामिल थे । इस अवार्ड शो के आयोजक दीक्षा नेगी ब कुंदन नेगी थे। बेटियां फाउंडेशन व लाइट ऑफ नेशन के सौजन्य से अवार्ड शो संपन्न हुआ । फिल्म जगत की महान हस्तियां इस कार्यक्रम मे दिखी । उत्तराखंड से भी पूर्व मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी सोनिया आनंद रावत भी इस कार्यक्रम मे दिखे । दीप लाल भारद्वाज ने बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर ज्योत्सना जैन जी का लाइट ऑफ नेशन एम डी माननीय प्रांजल जैन जी का हार्दिक धन्यवाद किया की उन्होंने इस काबिल समझा । गौर है की दीप लाल भारद्वाज हिमाचल एकता मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष है हिमाचल एकता मंच भी समय समय पर विभुतियो को सम्मानित करते रहते है । मंच अभी तक जिला राज्य राष्ट्रीय अवार्ड शो कर चुका है । कलाकारों को बहुत सारे मंच प्रदान किए है ।समाजसेवा मे हमेशा आगे रहते है । गोसेवा, मानव सेवा ,महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण , रोजगार के साधन, खेलकूद ब सांस्कृतिक कार्यक्रम , रक्तदान शिविर, मेडिकल शिविर , अवार्ड शो न जाने कितने तरह के कार्यक्रम करते रहते है।
—————————————————
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए
https://www.facebook.com/Voicemountains
https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg