निगम बोध घाट की सफाई के साथ सामाजिक उत्थान के कार्य के लिए भी उत्तराखंड जनसैलाब उमड़ पड़ा: हरदा उत्तरांचलि
उत्तराखंड महापंचायत की पाँचवी बैठक आज श्री शिवमंदिर मे राम वाटिका पार्क वैशाली के पास, सेक्टर 2 वैशाली, गाज़ियाबाद में सम्पन्न हुई।
बैठक में वैशाली गाजियाबाद व दिल्ली NCR से लगभग 70-80 संस्थाओं के पदाधिकारी व 100 से भी अधिक मातृ शक्ति के साथ लगभग 500 से भी अधिक लोगो की उपस्थिति हुई।
बैठक में सर्व प्रथम स्वर्गीय श्री प्रकाश फुलारा जी (कलाकार उत्तराखण्ड जगत) को श्रद्धा सुमन श्रधांजलि दी गई, जिनकी पिछले कुछ दिन पहले रामनगर के पास धनगड़ी के गधेरे में कार सहित बह जाने से हादसे में मृत्यु हो गई थी। स्वर्गीय प्रकाश फुलारा जी उत्तराखंड के लोकगायक के साथ साथ उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान के कर्मठ सेवा मित्र भी थे। उनके परिवार की आर्थिक सहायता के लिए उत्तरांचल भ्राट्री सेवा संस्थान के सेवा मित्रों द्वारा लगभग (अभी तक प्राप्त) 1लाख 90 हजार रुपये की धन राशि का सहयोग हुआ।
बैठक की अध्यक्षता डा. जोगिंदर सिंह रावत, डा. तारा सिंह बिष्ट, डा. बसंत कांडपाल (कृषि वैज्ञानिक), श्री सतीश नेगी जी व श्री कुंदन सिंह रावत जी ने की।
बैठक में आये हुए सभी आदरणीय महानुभावों ने दिल्ली NCR में उत्तराखंड समाज के उत्थान के लिए अपने सुझाव रखे और हरदा उत्तरांचलि के मार्ग दर्शन में हो रहे मानवीय सेवा और सामाजिक कार्यों के लिए महापंचायतों की सराहना की।
उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान के सभी शाखाओं के पदाधिकारी भी इसमें सम्मिलित हुए थे। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए वैशाली शाखा के प्रधान श्री देवब्रत चौहान जी व उनकी समस्त कार्यकारणी ने प्रमुख भूमिका निभाई।
अगली महापंचायत महासंघ के रूप में उत्तराखंड सदन में या गढ़वाल भवन में होने की संभावना है।
—————————————————
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए