CDS विपिन रावत व मधुलिका रावत तथा अन्य सभी शहीद भारतीय सेना अधिकारियों को श्रद्वांजली।
कुमाऊं सांस्कृतिक मंडल रजि, जनता कालौनी , फरीदाबाद ( हरियाणा ) के मंदिर परिसर में देश के प्रथम चीफ़ ऑफ़ डिफेंस सर्विसेज स्वर्गीय श्री जनरल बिपिन रावत , उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य सभी शहीद भारतीय सेना अधिकारियों को ८ दिसंबर २०२१ को हुए हवाई दुर्घटना में देश पर जान न्यौछावर करने पर कुमाऊं सांस्कृतिक मंडल रजि. कार्यकारिणी द्वारा सभी शहीदों की आत्मा की शांति हेतु उत्तराखंड के पंडितों द्वारा मन्त्रों सहित शान्ति पाठ कराया गया तत्पश्चात वहां उपस्थित जनसमूह द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
स्वर्गीय श्री जनरल बिपिन रावत जी के विषय में बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री नन्दन सिंह कडाकोटी, जनरल सेक्रेटरी श्री राजेन्द्र प्रसाद भट्ट , पूर्व अध्यक्ष श्री गणेश जोशी जी , सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन सिंह अधिकारी, श्री रतूड़ी जी ( पंडित जी ) , श्री कमल किशोर अधिकारी जी, श्री जगन्नाथ जोशी जी आदि लोगों ने रावत जी के देश के प्रति योगदान , उनकी जीवनी और भारतीय सेना में सेवा पर प्रकाश डालते हुए देश के प्रति जनरल साहब की तरह ही समर्पित रहने की अपील की ।