चमोली जनपद -ग्राम वासियों का आन्दोलन लाया रंग हट गई अंग्रेजी शराब की दुकान

रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत ,गोपेश्वर
ग्राम वासियों का आन्दोलन लाया रंग हट गई अंग्रेजी शराब की दुकान
लंगासू में माँ चण्डिका के समीप अंग्रेजी शराब के विरोध में दि० 23 अगस्त 2023 से ग्राम वासियों द्वारा शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया था। यह धरना 23 अगस्त से 16 सितम्बर तक 25 दिनों तक लगातार जारी था।जिसके बाद 16 सितम्बर 2023 को माननीय विधायक जी की उपस्थिति ओर तहसील कर्णप्रयाग के तत्वावधान में माँ चण्डिका मन्दिर के समीप से अंग्रेजी शराब की दुकान दूसरे अन्य स्थान पर जो लंगासू वासियों की भूमि है। आज 15 अक्तुबर को यह दुकान वहां से हटा दी गई यह गांव वालो की बडी जीत है। वहाँ पर यह दुकान स्थानांतरित कर दी गयी है। यह स्थान मन्दिर से अदृश्य है। इस मांग पूरी होने पर समस्त ग्राम वासियों ने प्रशासन का आभार प्रकट किया।