रोटरी क्लब गाज़ियाबाद वसुंधरा द्वारा अन्नापुर्णा योजना के तहत सेक्टर 21ए मे खाना वितरण किया गया
रोटरी क्लब गाज़ियाबाद वसुंधरा जो समाजहित मे हमेशा कार्य करती रहती है मेडिकल केंप हो या गरीबो के लिए मदद हमेशा आगे रहती है । संस्था द्वारा आजकल अन्नापुर्णा कार्यकम चल रहा है जिसमे वसुंधरा के विभिन्न सेक्टरो मे आस पास रह रहे जरुरत मंदो को खाना वितरण किया जाता है आज यह कार्यक्रम सेक्टर 21 ए के पास 5 बजे सांय जरुरत मंदो को खाना वितरण कर एक नेक कार्य किया।
इस प्रोजेक्ट की चेयरमैन Rtn संतोष अवना जी ने स्वादइष्ट भोजन की व्यवस्था की जिसे सेक्टर 2ाA के चौक पर शाम 5.30 बजे वितरित किया.
इस अन्नपूर्णा मे सब्जी, पुरी और खीर का वितरण किया जिसमे लगभग क 350 से ज्यादा जरूरतमंद लोगो को खाना का वितरण किया.
इस अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट को सफल रोटरी क्लब गाज़ियाबाद वसुंधरा की महिला शक्ति मे Rtn रोमिल बंसल Rtn वंदना अग्रवाल Rtn मेघा गोयल, Rtn आयुषी अग्रवाल,और प्रथम महिला Rtn भावना सागर जी ने मिलकर खाने को आम लोगो मे वितरण किया
इस अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट को सफल बनाने पहुँचे क्लब ट्रैंनर Rtn कमल गोयल, क्लब सेक्टरी Rtn.मुदित कुलश्रेष्ठ, Rtn.अशोक अवना और क्लब अध्यक्ष अनिल सागर जिन्होंने खाने के वितरण मे महिलाओ का साथ दिया.
सभी दोस्तों का धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए अपने व्यतीत होने पर भी समय निकला…हमने उन लोगो को भी याद किया जो किसी जरूरी काम होने की वजह से इस प्रोजेक्ट मे शामिल नहीं हो सके । विशेष सहयोग Rt अनिल सागर Rt मुदित कुलश्रेष्ठ Rt अंकुर अग्रवाल Rt कमल गोयल