गाजियाबाद – श्रीबालाजी सुंदरकांड सेवा ट्रस्ट का दो दिवसीय आयोजन संपन्न

रिपोर्ट सौरव कबटियाल
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर इंदिरापुरम शक्तिखंड एक के शिव-शक्ति मंदिर के सामने पार्क में श्रीरामचरितमानस की पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन के बारे में जानकरी देते हुए ट्रस्ट के संस्थापक सतीश कुमार कुकरेती ने बताया कि श्रीबालाजी सुंदरकांड सेवा ट्रस्ट पंजीकृत विगत वर्षों से हर वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीरामचरितमानस का पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन करता आ रहा है। कार्यक्रम के संरक्षक विनोद कबटियाल का कहना है कि सनातन संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम के अनुसार सारे विश्व के कल्याण की कामना करती है और यही वजह है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों में सभी लोग संगठित होकर धर्म,कर्म और अनुष्ठान में सहभागिता निभाते हैं।
श्रीबालाजी सुंदरकांड सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी सौरव कबटियाल ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में श्याम सुंदर शर्मा, रंजना सिंह, अमिताभ पांडे, सुभाष चंद यादव,जगदीश गुप्ता ,पवन गुप्ता रूप सिंह,अनिल चौहान,ईलम सिंह नेगी , शिव प्रताप शर्मा ,कमल चौधरी ,नरेंद्र शर्मा,हेमंत गुसाईं ,शिव कुमार बंसल जी,गुलाब चंद पांडे,संदीप रावत आनंद सिंह नेगी जगदीश रावत का विशेष सहयोग रहा।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने