हिमाचल-मिडल स्कूल जिया, जिला कुल्लू में अध्यापक दिवस पर सामान वितरण समारोह
रिपोर्ट दीप भारद्वाज
जिला कुल्लू के मिडल स्कूल जिया में राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन जिला कुल्लू टीम द्वारा अध्यापक दिवस पर सह सचिव हेमलता के प्रयास से पूरी कुल्लू टीम द्वारा कमोड शॉवर सेनेटरी पैड एवं उत्कृष्ट बच्चों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जिया के प्रधान संजीव शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे । साथ ही बेटियां फाउंडेशन प्रदेश महिला विंग कोऑर्डिनेटर मीरा आचार्य , प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख दीप लाल भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्याध्यापक संजीव कुमार व अन्य अध्यापकगण को भी सम्मानित किया गया । साथ ही उत्कृष्ट विधार्थियो को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया । स्कूल के लिए कमोड शॉवर दिए गए । महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे गए । इस कार्यक्रम में बेटियां फाउंडेशन जिला कुल्लू की टीम से मीरा आचार्य , दीप लाल भारद्वाज , रमा कांडा , सुमन कारपा , हेमलता , गीतिका शर्मा , सावित्री , रोजी गुप्ता , अनु शर्मा , घामिर ठाकुर ,ईशा ठाकुर उपस्थित रहे ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611