द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने क्षेत्र चमोलीसैण में फलदार पौध रोपण कर दिया पर्यावरण का सन्देश
रिपोर्ट विक्रम पटवाल, पौडी
आज विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चमोलीसैंण में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने आम के फलदार पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। आज चमोलीसैंण पहुंचने पर प्रधान, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा ढोल दमाऊ और फूल-मालाओं से प्रमुख राणा का स्वागत किया। पचंायतघर के समीप प्रमुख राणा ने आम के पौध का रोपण किया साथ ही ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों द्वारा भी फलदार पौधरोपण किये गये। कार्यक्रम में प्रमुख राणा ने कहा कि हम पौधरोपण तो कर रहेे हैं
किन्तु उनकी देखभाल नही कर रहे हैं। हमारा यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब हम इन पेडो के देखभाल का जिम्मा भी लें। इस समय विकासखण्ड द्वारा 58000 फलदार पौध का वितरण किया गया है लेकिन इस पौधों की देखरेख हमें स्वयं की करनी है तथा गत वर्ष रोपित पौध का भी रिकार्ड रखे कि कितने सही स्थिति में हैं। फलदार पौध से हमारी आमदनी में वृद्वि होगी हमें अपने घर में ही रोजगार मिलेगा। पेड लगाने से हमारा पर्यावरण शुद्व रहेगा। जिससे अनेकों बिमारियों से बचा जा सकेगा। ग्राम पचंायत में 250 आम के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान मीना देवी, खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, सहा0 विकास अधिकारी पचंायत, जे0ई0मनरेगा विजयपाल रावत, चन्द्रमोहन नेगी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल केष्टवाल, रोजगार सहायक पान सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह, प्रधान सीला मोहन काला, प्रधान ओडलबडा कुसुम देवी, गजेन्द्र रावत, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।