प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोविड फ्रंटलाइन वर्कर की प्रशिक्षित वर्कफोर्स तैयार ।
Report Jagmohan Dangi
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आज दिनांक 18 /06/2021 को कोविड फ्रंटलाइन वर्कर की प्रशिक्षित वर्कफोर्स
तैयार किए जाने हेतु 6 हेल्थ केयर सेक्टर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।प्रशिक्षण के अंतर्गत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, होम हेल्थ एड ,जीडीए एडवांस ,एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन -बेसिक ,मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट सम्मिलित है प्रथम चरण में एक लाख युवाओं को स्किलिंग एवं अपसकीलिग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा सैद्धांतिक प्रशिक्षण 21 दिन व आन जॉब प्रशिक्षण 3 माह का रहेगा ।उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर जिले से श्रीनगर में स्थापित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र सेवा इंटरनेशनल f-tech
प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर होम हेल्थ केयर सेक्टर में प्रशिक्षण के इच्छुक अब तक पंजीकृत 50 प्रतिभागियों के सा थ ही केंद्र के संचालक श्री वीरेंद्र राठौर सुश्री गरिमा सुश्री दीक्षा व जिले की ओर से नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल उपस्थित रहे।
One Comment