नोएडा-अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा बालिका दिवस मनाया गया
रिपोर्ट प्रदीप वेदवाल वरिष्ठ पत्रकार
आज अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू बाला शर्मा के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा नोएडा सैक्टर 45 स्थित अर्धनारी फाउंडेशन (संस्थापक गुरु मां कौशल किन्नर) द्वारा संचालित स्कूल की बालिकाओं के साथ अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया ।
बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय दिवस के उद्देश्य को बताते हुए की संगठन की जिलाध्यक्ष रेनूबाला शर्मा ने नारी शिक्षा को महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है । जिस देश की बालिकाएं शिक्षा और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होती है, वह देश हर क्षेत्र में समृद्ध एवं प्रगति करते हुए सफलता की चरम सीमा पर पहुंचता है । नोएडा महानगर अध्यक्ष कविता सिंह ने बेटियों को आने वाले कल की उम्मीद बताते हुए कहा कि बेटियां देश का स्वर्णिम भविष्य
है बेटियों को और अवसर दिये जाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर बच्चो के साथ काव्य पाठ अंताक्षरी के माध्यम से मनोरंजन किया गया। बच्चों के लिए खाद्य सामग्री के साथ-साथ शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी गयी।
**********************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains