दिल्‍ली एन सी आर

नोएडा-निर्जला ऐकादशी पर सेक्‍टर 21 मे ठडें मीठे जूस का वितरण।

निर्जला ऐकादशी पर जय बदरी विशाल (विष्णु भगवान) का स्मरण करते हुए,जल वायु विहार के निवासियों ने सेक्टर 21 जल वायु विहार शिव मंदिर के बाहर गेट पर जनता के लिए ठडें मीठे जूस का वितरण किया। नीबू पुदीना, बुरांश का जूस उत्तराखंड से मंगवाया गया। इसके अतिरिक्त संतरे, सेब और आम के जूस की भी व्यवस्था की गई। ठडे जूस की सेवा लगभग 6-7 घटें चली और असंख्य लोगों ने मीठे जूस का आनन्द लिया। पहाड़ की नींबू पुदीना जूस लोगों ने खूब सराहा। पूरे निवासी जो सहयोग में सेवा भाव से जुडे बधाई के पात्र है। आयोजन टीम में मंजुल थपलियाल, रविन्द्र बिष्ट, सिमरन,अनीता अग्रवाल अमित रावत, मनीष रावत, तरुण,मानव प्रीतम सिंह रावत, मुकेश कुकरेती, महेंद्र डेंग, जितेंद्र सिंह, शशी, ललित, निहार, कमल रस्तोगी, राहुल, अजेय गोयल, रामज्ञय,भामी जी, सचिन, नितेंद्र, बृजेश रतुड़ी, बीएस नेगी, लछमन नेगी, मोहिंदर बिष्ट, ओमवीर, सतेंद्र, पुष्कर रावत,दिनेश सिंह, विपिन बंसल और अन्य असंख्य साथियों का बहुमूल्य योगदान रहा।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts