पौडी

देहरादून -गो सेवा आयोग डॉ. पंडित राजेन्द्र अणथ्वाल ने गौवंश एवं अन्य बेजुबान पशुओं के लिए पीने का पानी व्यवस्था हेतु जिलाधिकारियों कमो लिखा पत्र

रिपोर्ट  नितेन्‍द्र कैंथौला

देहरादून : अध्यक्ष उत्तराखण्ड गो सेवा आयोग डॉ. पंडित राजेन्द्र अणथ्वाल ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश एवं अन्य बेजुबान पशुओं के लिए पीने का पानी हॉजी (प्याऊ) की व्यवस्था करने के लिए कहा हैं।

अध्यक्ष उत्तराखण्ड गो सेवा आयोग डॉ. पंडित राजेन्द्र अणथ्वाल ने अपने पत्र में लिखा हैं जैसा कि आप विदित है इन दिनों प्रदेश में अत्यधिक गर्मी पडने से आम जनमानस के साथ-साथ पशु पक्षियों एवं गौवंश का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। गर्मी के चलते छोटी नदियों/नालों व स्रोतों का जल सूख जाने के कारण इन बेजुबानों को प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। अत्यधिक गर्मी पड़ने से कई दिनों से भूखे-प्यासे गौवंश, पशु-पक्षियों के प्यास से तड़प-तड़प कर मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हो रही है। जंगलों में आग लगने से इन बेजुबान प्राणियों को प्रकृति की मार के साथ-साथ मानव की भूल का भी शिकार होना पड़ रहा है।

अतः आप सभी से अपेक्षा है कि जिन क्षेत्रों में पानी की अत्यधिक कमी है तथा इन बेजुबान प्राणियों को प्यास बुझाने के लिए पानी का कोई स्रोत, तालाब, नदी आदि उपलब्ध नहीं है, उन स्थानों पर अनिवार्य रूप से हॉजी (प्याऊ) की व्यवस्था करने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, वन विभाग एवं नगर निकाय के अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करेंगें।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts