पूर्व अध्यक्ष स्व.मोहवत सिंह राणा गढवाल हितैषिणी सभा उनकी पुण्य तिथि पर समाज ने याद किया ।
30 सिंतबर, शनिवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में गढ़वाल हितैषिणी सभा, गढवाल भवन के पूर्व अध्यक्ष व कामगार नेता स्व. मोहवत सिंह राणा को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर याद कर उत्तराखंड समाज ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें अपनी भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी वक्ताओं ने गढवाल हितैषिणी सभा में स्व.श्री मोहवत सिंह राणा के कार्यकाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुऐ उन्हें ट्रेड यूनियन के एक श्रमिक नेता के तौर पर भी याद किया।
स्मृति सभा का कुशल प्रभावशाली संचालन गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व महासचिव , समाजसेवी शिक्षाविद् पवन कुमार मैठाणी ने किया।
स्मृति सभा गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी जी की अध्यक्षता व गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, आंदोलनकारी डॉ.सुरेशानंद बसलियाल, रनवीर सिंह पुण्डीर, उत्तराखंड लोक मंच के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी बृजमोहन उप्रेती’बिटटू भाई’ वयोवृद्ध हर्षवर्धन खंडूड़ी, उत्तरांचल जन कल्याण समिति आली विहार के अध्यक्ष विजय सिंह नेगी, महासचिव नारायण सिंह बिष्ट, शरत सिंह राणा, तरूण पंत, रघुराज सिंह , शैलेन्द्र नेगी, विशन सिंह राणा, जगत सिंह असवाल, धन सिंह नेगी, वीरेन्द्र नेगी ‘विन्नी’, राजेश राणा, राजेश डंडरियाल, आर.पी.चमोली, पूर्ण सिंह नेगी, ध्यान सिंह, पर्वतीय सैल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल रावत, उत्तराखण्ड जन समूह के अध्यक्ष नारायण सिंह गुसांई, गढ़वाल हितैषिणी सभा की वर्तमान कार्यकारिणी के
सदस्य राजेश्वर प्रसाद कंसवाल, सुधीश नेगी, विकास चमोली, देवेश नौटियाल , पर्वतीय कला केंद्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सी.एम. पपनै, आंचल प्रभात पत्रिका के संपादक दीप सिलोड़ी, टिहरी-उत्तरकाशी जन विकास परिषद के महासचिव देवेन्द्र जोशी, नगुण पट्टी-टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, उत्तरांचल प्रवासी सामाजिक संस्था द्वारक के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र बहुखंडी, प्रताप सिंह महर , जगदीश रावत, भाजपा ओ.बी.सी. मोर्चा मंत्री आकाश जेलदार , स्व.मोहवत सिंह राणा जी के भाई विजय सिंह राणा, जयेंद्र राणा, शरत सिंह राणा व दोनों बेटे सहित समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थित में संपन्न हुई।