वसुंधरा गाजियाबाद मे अन्नपूर्णा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस प्रोजेक्ट की चेयरमैन प्रथम महिला Rt भावना सागर पत्नी क्लब अध्यक्ष अनिल सागर ने स्वादिस्ट भोजन की व्यवस्था की जिसे साईं मंदिर वसुंधरा मे वितरित किया इस साईं मंदिर मे शाम को 6.30 बजे आरती जिसमे आस पास के बहुत लोग पहुंच जाते है आरती के उपरांत लोगो को प्रसाद मे जलपान कराया जाता है जिसे इस बार रोटरी क्लब गाज़ियाबाद वसुंधरा के महिला शक्ति मे Rtn पूजा कालिया, Rtn अलका सिंगल, Rtn मेघा गोयल, Rtn वंदना बंसल, Rtn माधवी राव, Rtn निशु अग्रवाल,Rtn निधि गोयल जी ने मिलकर मंदिर मे प्रसाद का वितरण किया
इस अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट का सफल बनाने पहुँचे क्लब ट्रैंनर Rtn कमल गोयल, क्लब सेक्टरी Rtn मुदित कुलश्रेष्ठ जिन्होंने प्रसाद का वितरण मे सहायता की
आपको जानकारी देते हुए खुशी है रोटरी क्लब वसुंधरा हर महीने यह अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट करता हैं