केदारनाथ वन प्रभाग चमोली के द्वारा आज गांधी जयंती एंव वन्य जीव सप्ताह पर स्कूली बच्चों ने एक रैली भी आयोजित की।
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
केदारनाथ वन प्रभाग चमोली के द्वारा आज गांधी जयंती के अवसर पर पर साथ ही साथ वन्य जीव सप्ताह पर स्कूली बच्चों ने एक रैली भी आयोजित की। जिसमे वन्य जीव संरक्षण को लेकर जन जागरुक कार्यक्रम के साथ लोगों से वन्य जीव सुरक्षा हेतु अपील भी की। ओर सुरक्षा हेतु के लिए नारे भी लगाये। इस अवसर मे केदारनाथ वन प्रभाग
वनाधिकारी श्री इन्द्र सिंह नेगी, उप वनाधिकारी श्री जुगल किशोर चौहान, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़, डिप्टी रैंजर श्री प्रकाश तिवारी ओर अन्य वन कर्मी मौजूद थे। वन प्रभाग सभागार में श्री नेगी जी ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण ओर वन्यजीव सुरक्षा की जानकारी भी दी।