चमोली

​​शिक्षा शास्त्र में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर कमलेश पुरोहित को राज्‍यपाल के हाथो मिला गोल्ड मेडल।

माननीय कुलपति जी स्वर्ण पदक देने के पश्चात ढेर सारी शुभकामनाएं और अग्रिम जीवन की अग्रसर रहने की बधाइयां दी गई वहीं क्षेत्र में और खुशी की माहौल बना है

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा शिक्षा शास्त्र विषय में कमलेश पुरोहित को स्वर्ण पदक दिया गया उत्तराखंड राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक प्रशस्ति पत्र देते हुए स्वागत किया गया कमलेश पुरोहित का कहना है कि बहुत समय से सुधार थी के रूप में कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी इसके लिए वह अपने गुरुजनों माता-पिता को सम्मान देते हैं जिनकी प्रणा से उन्हें उपलब्धि हासिल हुई इस उपलब्धि से उनके गांव और क्षेत्रवासी काफी खुशी की लहर है कि भविष्य में इस प्रकार के प्रेरणा क्षेत्र लोगों को व अन्य लोगों को मिले जो एक प्रेरणा बन सके शिक्षा क्षेत्र जीवन का हिस्सा है जो जीवन में नए आयाम और  स्थापित करके जीवन जीने की कला शिक्षा के माध्यम से बहुत सरल हो जाती है जिसमें सामाजिक बदलाव भविष्य में आ सके उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान की भूमिका होती है।

कमलेश पुरोहित जी चमोली से संबंध रखते है वही से शिक्षा दीक्षा लेने के बाद आगे की पढाई के लिए उत्‍तराखण्‍ड संस्‍कृति महाविद्यालय हरिद्वार आ गए  पुरोहित शिक्षा के साथ साथ समाजिक कार्यो मे अपना महत्‍वपुर्ण योगदान देते रहे है  । पहाड मे हो रहा पलायन गांव मे कोई समस्‍या हो कही कोई क्षेत्र मे गलत हो रहा हो पहाड की आवाज VOICE OF MOUNTINS News के माध्‍यम से आवाज बुलंद करते रहे है । एंव सरकारो से पत्र व्‍यवहार के माध्‍यम से जवाब तलब करते रहे है।

माननीय कुलपति जी स्वर्ण पदक देने के पश्चात ढेर सारी शुभकामनाएं और अग्रिम जीवन की अग्रसर रहने की बधाइयां दी गई वहीं क्षेत्र में और खुशी की माहौल बना है

कमलेश पुरोहित जी पहाडो की आवाज के माध्‍यम से समाज की आवाज को चमोली से लेकर हरिद्वार पुरे क्षेत्र की आवाज उठा कर पहाडो की आवाज परिवार VOICE OF MOUNTAINS का मान बढाया है  उनके अज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *