महावीर इंटरनेशनल ने बेघरों के बीच मनाया अपना स्थापना दिवस
दिल्ली की स्वयंसेवी एवं चैरिटेबल संस्था महावीर इंटरनेशनल ने 4 जून, 2021 को अपना 47वां स्थापना दिवस बेघरों के बीच मनाया। इस अवसर पर एक फ़्री मेडिकल कैम्प और “सब को भोजन” योजना के तहत एसपीवाईएम द्वारा संचालित, दिल्ली के फतेहपुरी के व्यावसायिक काम्प्लेक्स के ‘रैन बसेरा’ में रहने वाले 250 लोगों के लिए आयोजित किया गया।
योजना का शुभारंभ महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष श्री के नारायण ने किया तथा श्री वीएन शर्मा की विशेष पहल पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प और “सब को भोजन“ योजना एसपीवाईएम के सहयोग से आयोजित की गई।
राजधानी बेसन ग्रुप द्वारा प्रायोजित इस योजना के तहत दिल्ली के बेघरों के 5 शेल्टर होम- फतेहपुरी, जामा मस्जिद, सराय काले खां, बंगला साहिब और रामलीला मैदान में प्रत्येक माह निःशुल्क आंखों और मेडिकल कैम्प के आयोजन के अतिरिक्त बेघरों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा।]