गाजियाबाद-रोटरी क्लब वसुंधरा द्वारा ज़रूरतमंदो को सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया
रोटरी क्लब वसुंधरा पहले की तरह हर महीने ज़रूरतमंद सुदर्शन बालिका विद्यालय सेक्टर 3 मे स्कूल की बालिका को सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया
आज दिनाक 26/08/23 को रोटरी क्लब वसुंधरा विद्यालय मे बालिकाओ को सन्टेरी पैड के साथी साबुन बिस्कुट सामान भी वितरित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद वसुंधरा की तरफ़ से प्रथम महिला क्लब भावना सागर चेयरमैन थी इस प्रोग्राम को सफल बनाने मे वंदना अग्रवाल , मेघा गोयल, अलका सिंघल , आयुषी अग्रवाल, स्वाति सिंगल एवं माधवी राव जी का हाथ रहा!
कार्यक्रम मे रोटरी क्ल्ब वसुंधरा के पदाधिकारी मौजुद रहे Rtn अनिल सागर अध्यक्ष ,Rtn मुदित कुलश्रेष्ठ सचिव रोटरी क्लब गाजियाबाद, वसुंधरा