पौडी

श्रीनगर- दो साल से फरार चल रहे अभियुक्त को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट  जगमोहन डांगी  पौडी

अभियुक्त की सफल गिरफ्तारी के लिए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों के अनुसार 02 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए श्रीनगर थाने पर एसएसआई संतोष पैथवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिनको तमिलनाडु राज्य भेजा गया जहां पर टीम के द्वारा अभियुक्त के गृह जनपद थनजावुर में पहुंचकर तीन से चार दिवस तक अभियुक्त के संभावित ठिकानों को पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय परिवेश में रहकर रेकी की गई और साथ ही मालूम करती रही कि अभियुक्त कहा जाता है। और आने जाने के संभावित रास्ते क्या है और अभियुक्त की वर्तमान दिनचर्या कैसी है जिसमे साथ ही लगातार टीम के द्वारा उच्चअधिकारीयो के संपर्क में रहकर निर्देशन प्राप्त करती रही। अभियुक्त बीते 2 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था तथा अभियुक्त के द्वारा इस दौरान अपने मोबाइल नंबर और अपने मोबाइल के imei को भी लगातार बदला जा रहा था जिस कारण से पुलिस टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा था । अभियुक्त के द्वारा लगातार imei और मोबाइल नंबर को बदलने के कारण अभियुक्त को गिरफ्तार करना मुश्किल हो रहा था इस चोर पुलिस के खेल में आखिरकार अभियुक्त को निराशा हाथ लगी और पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त को उसके घर से देर मध्य रात्रि के पश्चात गिरफ्तार कर दिया गया

गिरफ्तार अभियुक्त को बीते रोज जिला थनजाऊर तमिलनाडु की स्थानीय न्यायालय पैराउरनई के मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर मजिस्ट्रेट के द्वारा विवेचना अधिकारी रणबीर रमोला को अभियुक्त का ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत किया गया । टीम प्रभारी एसएसआई संतोष पैथवाल के द्वारा अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड के पश्चात अपनी टीम के साथ वापस उत्तराखंड लाया जा रहा है।

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *