कोटद्वार रेहड़ी कबाड़ी एवं फेरी करने वाले लोगों के हो सत्यापन आयुक्त को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट नितेन्द्र कैंथोला
कोटद्वार। युवा वाहिनी हिन्दू जागरण द्वारा रेहड़ी कबाड़ी एवं फेरी करने वाले लोगों के सत्यापन एवं नगर निगम द्वारा जारी आईडी कार्ड बिना पुलिस वेरिफिकेशन के न करने को लेकर नगर निगम के। नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में कहा गया कि कोटद्वार क्षेत्र में अन्य राज्यों से अनेक व्यक्ति प्रतिदिन गली-मुहल्लों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में रेहडी एवं फेरी वाले बिना सत्यापन के घूम-घूम कर अनेक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं इनके गृह जनपद से इनका वैरीफिकेशन लाना सुनिश्चित करें जिस कारण क्षेत्र की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। अतः आपसे निवेदन है कि सभी रेहडी वाले, कबाडी वाले एवं फेरी वालों को बिना सत्यापन के शहर में प्रवेश करने पर प्रतिबन्धित किया जाना जनहित में आवश्यक है।इस मौके पर । हिन्दू जागरण जिला युवा वाहिनी संयोजक नितेंद्र कैंथोला, अंकित,रोहित, राहुल, सुमित, आदि मौजूद रही।