अल्‍मोडा

अल्‍मोडा-तहसील संचालित किये जाने व धौलछीना थाना भवन बनाये जाने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी

अल्मोड़ा -भैसियाछाना बिकास खंड के मुख्यालय धौलछीना में थाना भवन बनाये जाने के लिए धौलछीना तहसील संचालित करवाने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।बिगत बर्सो से धौलछीना थाना आईटीआई कालेज भवन में संचालित है। लंबे समय से थाना भवन बिकास खंड के मुख्यालय के धौलछीना में बनाये जाने की मांग की।आज शाम प्रशासन की तरफ से थाना भवन की जमीन चयनित हुई तो कुछ सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से थाना भवन बाड़ेछीना में बनाये जाने की बातें चल रही है। से अल्मोड़ा मुख्यालय की दूरी पांच किलोमीटर है। धौलछीना में थाना भवन बनने से रीठागाड़ पट्टी का अन्तिम क्षेत्र से बीस से पच्चीस किलोमीटर दूर है। धौलछीना में थाना भवन बनने रीठा गाड़ पट्टी के जनता के लिए सुविधा जनक है बाडेछीना में थाना भवन से रीठागाड़ की जनता का कोई फायदा नहीं है।रीठगाड़ पट्टी के अन्तिम क्षेत्र से पच्चास साठ किलोमीटर है।रीठागाड क्षेत्र के लोगों को अपने तहसील संबंधित कामकाज के लिए अल्मोड़ा जिला मुख्यालय जाना पड़ता है जो रीठागाड क्षेत्र से सतर से असी किलोमीटर दूर है।
सन 2014में भैसियाछाना बिकास के मुख्यालय धौलछीना में तहसील स्वीकृत है ।लेकिन आज तक धौलछीना में तहसील संचालित नहीं हुई ‌। इधर प्रताप सिंह नेगी रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष धौलछीना तहसील धौलछीना में संचालित करवाने के लिए लंबे समय से शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं।धौलछीना में थाना भवन व धौलछीना में तहसील संचालित करवाने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए। कहा धौलछीना थाना भवन व धौलछीना तहसील संचालित किया जाय अन्यथा उग्र आन्दोलन करने लिए बाध्य ना होने पड़े।ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चन्दन सिंह मेहरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल रावत, दीवान सिंह ग्राम प्रधान, दीवान मेहता ग्राम प्रधान,धरम सिंह ग्राम प्रधान,धीरज सिंह ग्राम प्रधान, हेमा बिष्ट ग्राम प्रधान जगदीश पांडे ग्राम प्रधान आदि जनप्रतिनिधियों ने थाना भवन धौलछीना में बनाये जाने व धौलछीना तहसील संचालित करने के ज्ञापन सौंपा

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts