पौडी- ग्रामीणों ने मोटर मार्ग के सम्बन्ध में विधायक को सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट अभिषेक नेगी
पौड़ी। जिले के विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम भटकोटी के ग्रामीण अभी तक ग्रामीण सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं, ग्रामवासियों का प्रस्ताव पहले भी विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी को भेजा गया था, विधायक ने सड़क का प्रस्ताव ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी को भेजा, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा किसी की कार्यवाही नहीं की गई है, लम्बे समय से ग्रामीण मोटर मार्ग की मांग को लेकर आज क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक नेगी ने पुनः विधायक राजकुमार पोरी को ज्ञापन सौंपा है, विधायक पोरी से लगातार सड़क की मांग की गई, विभाग ने उनके पत्रों पर संज्ञान लिया या नहीं लिया, इसकी कोई जानकारी नहीं है इसी क्रम में आज विधायक पोरी से अभिषेक नेगी ने सड़क सुविधा के सम्बन्ध में पुनः ज्ञापन सौंपा है कहा कि, क्षेत्र के अन्य स्थानों पर विभाग की ओर से ग्रामीण मोटर मार्गों का निर्माण किया जा रहा है और हमारे ही गांव के सड़क सुविधा के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पा रही है, उन्होंने विभाग के इस रवैये पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं, कहा का विभाग का सुस्त गति से कार्य व उदासीन रवैया ठीक नहीं है, पौड़ी विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है कि नहीं,इस सम्बन्ध में पुनः विधायक से कार्रवाई की मांग की गई है, विधायक राजकुमार पोरी ने आश्वासन दिया है कि विभाग को एक बार पुनः पत्र लिखकर जानकारी ली जाएगी, और प्रथम चरण में प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ से लाभान्वित किया जाएगा।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611