पौडी- पाॅलिटेक्निक संस्थान स्थापित किए जाने के सम्बन्ध में विधायक को सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट अभिषेक नेगी
पौड़ी जिले के विकास खंड कोट के स्थान बहेडा़खाल में पाॅलिटेक्निक संस्थान खोले जाने को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्धजन, पूर्व प्रमुख एवं अध्यक्ष जनपद विकास समिति गढ़वाल मदन सिंह नयाल ने इसकी मांग उठाई है, नयाल ने अपने कई पत्राचारों के माध्यम से इस सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग की,नयाल ने कहा कि इंटर कालेज में 8 से 10 भवन खाली पड़े हुए हैं जो कि उपयोग नहीं लाए जा रहे हैं, यदि भवनों पर पालिटेक्निक संस्थान संचालित किया जाता है तो क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक स्कूलों के पास करके पालिटेक्निक में अपना दाखिला कर सकते हैं उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के बच्चों को पालिटेक्निक शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर शहरों में जाना पड़ता है, जिससे हर किसी के लिए सम्भव नहीं होता है यदि खाली पड़े भवनों में पालिटेक्निक के कक्षाएं शुरू होती है तो की बच्चों को इससे लाभ मिल सकता है, इसी सम्बन्ध में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक नेगी ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी को ज्ञापन सौंपा है, विधायक पोरी ने कहा कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की जाएगी, पोरी ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है कहा कि यदि संस्थान की स्वीकृति मिल जाती है तो क्षेत्र के लोगों के लिए यह तोहफा साबित होगा।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611