हरिद्धार मे सिडकुल में आशा कर्मचारियों ने एक दिवसीय रैली निकाली मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी
उत्तराखंड -हरिद्धार के कहचरी चौक रोशनाबाद सिडकुल में आशा कर्मचारियों ने एक दिवसीय रैली निकाल जिला अधिकारी के माध्यम से
माननीय मुख्यमंत्री/माननीय प्रधानमंत्री, जी को आशा, एवं आशा फैसिलिटेटरो की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु
दिनांक 26 .9.23 को श्रीमती रेनू नेगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ, एवं महामंत्री उत्तराखंड आशा फैसिलिटेटर संगठन की अध्यक्षता में जनपद हरिद्वार में महारैली का आयोजन किया गया। रैली में आशा फैसिलिटेटर एवं आशाओं की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। उनकी प्रमुख मांगे फैसिलिटेटरों को मोबिलिटी 20 दिन के स्थान पर 30 दिन किया जाए,
२- न्यूनतम मानदेय फैसिलिटेटर को 24000 दिया जाए।
३- आशा कार्यकत्रियों को न्यूनतम मानदेय 18000 हजार किया जाए।
४- आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों को सेवा नियमावली से आच्छादित किया जाय।
५-आशाओं को जो विभिन्न मदों का इंसेंटिव दिया जाता है इंसेंटिव दिया जाता है कई महीनो तक लटकाने के स्थान पर अनिवार्य रूप से हर महीने दिया जाए
६- आशाओं को ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन₹500 का भुगतान किया जाए
७- 2021 में आशाओं के द्वारा हड़ताल में शामिल अवधि प का भुगतान किया जाए ।
८- आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए।
९- आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों को 60 वर्ष उम्र सेवा पूर्ण पर पेंशन दी जाए।
१०- सर्दी एवं गर्मी हेतु वर्दी दी जाए।
११- विभिन्न लिखित रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के दृष्टिगत स्टेशनरी भत्ता दिया जाए।
इस मौके पर श्रीमती रेनू नेगी के अतिरिक्त, श्रीमती मोनिका जिला अध्यक्ष हरिद्वार, कोषाध्यक्ष पूनम सैनी, संगठन मंत्री बोबिन, जिला मंत्री कुसुम मलिक, जिला उपाध्यक्ष सलेलिता, उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष सरोज यादव, देहरादून जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, सुमित सिंघल भारतीय मजदूर संघ मंत्री, सरिता रावत जिला महामंत्री उत्तरकाशी, विजयलक्ष्मी पुंडीर आशा कार्यकर्ता, सरिता राणा आशा कार्यकर्ता इत्यादि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर एवं भारती मजदूर संघ जिला कार्यकारिणी हरिद्वार के कार्यकर्ता व सैकड़ों आशा एवं फेसिलेटटर मौजूद रहे।
**********************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains