चमोली हादसे मे लापरवाही, जिसे बताया जा रहा था लाइनमैन वह निकला मजदूर महेंद्र बिष्ट
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत चमोली
जनपद चमोली मैं नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे कर्मचारी महेंद्र बिष्ट को लंबे समय से विभाग के कर्मचारी व गतिविधि के अनुसार कहा जा रहा था की संविदा पर लाइनमैन कर्मचारी है परंतु जानकारी मिलने के साथ अब पता चला कि वह नॉन टेक्निकल मेंबर है जो श्रमिक के तौर पर कार्य कर रहा था उसी से विभाग द्वारा समय-समय पर पर लाइन ठीक कराने का कार्य कराया जा रहा बिजली विभाग के एक्शन अमित सक्सेना का कहना है कि 2017 के स्वयं सहायता समूह ग्रुप के माध्यम से हमारे यहां कार्य पर कर रहे जिसका ठेकेदार टम्टा है उनके द्वारा 9 लोग विद्युत विभाग में काम कर रहे हैं उसमें से 2 लोग मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे हैं और 7 लोग श्रमिक के पद पर कार्य कर रहे हैं अब यह लोग नॉनटेक्निकल लोग हैं जिनके द्वारा लाइनमैन का कार्य कराया जा रहा था दुर्घटना का मुख्य कारण यह भी एक प्रकार से हो सकता है क्योंकि जब नॉनटेक्निकल लोगों से काम कर आएंगे तो बड़ी लापरवाही होना लाजिम है परंतु विभाग ने आज तक इतने बड़े हादसे से पहले क्यों जांच नहीं की क्यों ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं की और क्यों उन लोगों के टेक्निकल प्रमाण पत्र नहीं देखे गए जिनसे टेक्निकली काम करवाया जा रहा था अब जनपद चमोली में 16 लोग अपनी जान गवा चुके हैं परंतु विभाग की आंखें तब खुल रही जब बिजली विभाग एक नया आंकड़ा सामने आया है कि जो कंपनी चल रही थी उसमें लंबे समय से बिजली की खपत बहुत कम तरीके से दिखाई जा रही थी जो कि इस प्रकार से है जनवरी-फरवरी मार्च-अप्रैल माई जून मैं 385 यूनिट बिजली खपत दिखा रहा है जो बिजली पर दिखाया गया इस संबंध में विभागीय अधिकारी का कहना है कि अगर कंपनी का कार्य 8 घंटे प्रतिदिन चलता था इसका मतलब यहां पर प्लांट चलता ही नहीं था करंट लीक दूसरे प्लांट पर हुआ जिसकी लाइट शिकायत मिलने पर काट दी गई थी परंतु सोचने वाली बात है कि गहनता से क्यों अभी तक बिजली विभाग के कर्मचारी व नमामि गंगे प्रोजेक्ट कार्य कर रहे ठेकेदार लापरवाही का आलम जनपद चमोली के ग्रामीणों वहा कार्य कर रहे कर्मचारी पुलिस विभाग को उठाना पड़ा ऐसी लापरवाही कब तक अनदेखा की जाएगी की जनपद मे और भी तथ्य जांच करने वाले जरूर हैं
—————————————————————–
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए