नंदानगर घाट-हिमांशु मैन्दोली दम्पती ने पुत्र रूद्र के जन्मदिन के शुभ अवसर समळौण पौध रोपी।
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत चमोली
समळौण पौध रोपी।
जनपद चमोली के विकास खंड नंदा नगर घाट के ग्राम सभा सैंती में श्री हिमांशु मैन्दोली एवं श्रीमती रीता मैन्दोली के पुत्र रूद्र के जन्मदिन के शुभ अवसर पर संतरे का
समलौंण पौध रोपण किया गया जिसमें पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी श्रीमती माहेश्वरी देवी दादी एवं दादा जी श्री विजय प्रसाद मैन्दोली ने ली कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नन्दा जोशी ने किया उक्त अवसर पर श्रीमती अनीता मैन्दोली, कृष्णा मैन्दोली, निकी आदि ग्रामीण उपस्थित थे