श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर महिला म़गल दल कठूड़ व केदारनाथ वन प्रभाग ने वृक्षारोपण किया
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत चमोली
आज ग्रामपंचायत कठूड़ व केदारनाथ वन प्रभाग ने सयुक्त रूप से अपने वन क्षेत्र में श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया, मुखयअथिति डीएफो केदारनाथ श्री इन्द्र सिंह नेगी ने इस वृक्षारोपण के लिए ग्राम पंचायत कठूड़ के सभी निवासियों को धन्यवाद दिया, तथा यह भी कहा कि जिस तरह से ग्राम सभा कठूड़ की महिलाओं ने जल, ज़गल जमीन के लिए जो काम कठूड़ का जनमानस कर रहा है वह प्रेरणा श्रोत है, इस अवसर पर महिला म़गल दल अध्यक्क्षा ऊषा कनवासी ने अपने ज़गलो को बचाने व खेतों में ज़गली जानवरों के द्वारा हो रहे नुकसान के बारे में भी प्रभागीय वना धिकारी के समृमुख अपनी बात रखी, कार्यक्रम में वन विभाग के सभी कर्मचारी व कठूड़ गाँव के सरप़च धर्मेन्द्र शैलानी, ग्राम प्रधान लक्ष्मण कनवासी, समाजिक क्षेत्र से जुड़े श्री वीरेंद्र बर्तवाल, रणजीत, मोहन, मनवर, रमेश, व शरादी देवी चेतना, प्रमीला, ग़गोत्री, आशा, विमला, उर्मिला, स़गीता, बवीता व गाँव की कई महिलाओं व पुरूषों ने वृक्षारोपण किया, कार्यक्रम का आयोजन सुनील नाथन बिष्ट ने किया