1UK टीम ने दिल्ली में उत्तराखण्ड के लिए चिंतन करने वालों की एक महत्वपूर्ण बैठक
1UK टीम ने दिल्ली में उत्तराखण्ड के लिए चिंतन करने वालों की एक महत्वपूर्ण बैठकगढ़वाल भवन में रखी जिसमें परिसीमन को भौगोलिक आधार पर, भू कानून को हिमालयन राज्य हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर और मूल निवास को 1950 के आधार पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वीकार करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। बढ़ चढ़ कर अनेक सामाजिक संगठनों ने अपनी बात इस विषय पर रखी।
बैठक में उपस्थित पहाड़ प्रेमियों को सम्माननीय श्री प्रेमचन्द जोशी जी ने उत्तराखंड के लिए कौशिक कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। हम और हमारा उत्तराखंड कैसा हो इसपर प्रकाश डाला।
उत्तराखंड के उसी चिंता, चिंतन और छट पटाहट के लिए एक स्वर में सिर्फ एक ही बात पर निर्णय हुआ हमें उत्तराखण्ड बचाना है तो अब हमें आगे क्या करना चाहिए तो उपस्थित जन समूह का एक ही कहना था कि हमें उत्तराखण्ड बचाना है तो एक ही विकल्प है राजनीतिक पार्टी का गठन।
उसी समय 1UK टीम से अजय बिष्ट जी ने घोषणा की कि हम राजनीतिक पार्टी बनाने में प्रयासरत हैं। जब राजनीतिक संगठन बनेगा तभी हम सब लोग चहुंमुखी विकास की ओर देख सकते हैं, अन्यथा सब गाल बजाई ही लगती है। इसकी जरूरत इसलिए भी पड़ी है कि हम सोच तो बहुत कुछ रहे हैं किंतु हमारी पहुंच वहां (यानि मुख्य रूप से सरकार) तक नहीं है।
मेरा उत्तराखंड केवल पहाड़ है।
हमें पहाड़ को बचाना है।
जब हम सब साथ होंगे तभी पहाड़ बच सकता है हमें साथ होना ही होगा।
आयोजित मीटिंग में 100 से ज़्यादा की संख्या में पहाड़ प्रेमी थे। उन सब का कहना था कि हमें अपना उत्तराखंड चाहिए, अपना पहाड़ चाहिए, हमें नहीं चाहिए तराई भाबर, नहीं चाहिए हरिद्वार जिले का विस्तार, नहीं चाहिए, उधम सिंह नगर।
मुझे अपना पहाड़ दीजिए केवल उत्तराखंड।
आयोजित बैठक में 1UK टीम के अध्यक्ष श्री लाल सिंह बिष्ट जी सहित सभी सम्मानित पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे, उपस्थित जन समूह ने जोर सोर से राजनीतिक संगठन बनाने व उत्तराखंड को बचाने के लिए तन मन धन से सहयोग का निर्णय लिया।
अंत में श्री महेश उपाध्याय जी द्वारा धन्यवाद के साथ सभा का समापन किया गया।
——————————————————————
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए