गैरसैण में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का चुनाव सम्पन्न : दूसरी बार अध्यक्ष बने अवतार सिंह रावत
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की गैरसैण इकाई में रविवार 29 जनवरी को चुनाव शालीनतापूर्वक सम्पन्न हुए, चुनाव में इस बार कई नए पत्रकारों को भी उच्च पदों से नवाजा गया।

गैरसैण में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक श्री मोहन राम टम्टा हैं । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की इकाई ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में बनाने में उनका अहम योगदान है।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की गैरसैण इकाई के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार श्री अवतार सिंह रावत को चुना गया। वहीं महामंत्री पद पर दिलवर बिष्ट चुने गए।
यूनियन में दो उपाध्यक्षों में क्रमशः श्री नरेंद्र प्रसाद बरमोला और श्री कुंवर सिंह नेगी को चुना गया। कोषाध्यक्ष के पद पर कैलाश बेलवाल चुने गए। सांस्कृतिक सचिव श्री हिमांशु मेहरा को चुना गया और सचिव के पद पर मयंक गौड़ साथ ही सहसचिव के पद पर श्री भवान सिंह बेलवाल चुने गए। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में श्री बलवंत सिंह राणा, श्री कुंदन सिंह, श्री मोहन शाह, श्री मनोज सिंह और श्री मेहरबान सिंह कठैत को चुना गया।

पहाड से जुडी अन्य खबरो को हमारे लिंक मे देखे
