सत्त विकास लक्ष्य जागरूकता कार्यशाला में महेन्द्र सिह राणा, ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
आज दिनांक 27.01.2023, को सांख्या विभाग द्वारा सत्त विकास लक्ष्य जागरूकता कार्यशाला, का एक दिवसीय प्रशिक्षण विकास खण्ड द्वारीखाल में आयोजित किया गया, जिसमें जिले से आये मास्टर ट्रेनर द्वारा सत्त विकास कार्यकमों के बारे में जानकारी दी, कि किस प्रकार हम गरीबी को दूर कर सकते है,
प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले हो जाने चाहिये थे इससे हमें विकास कार्याे सम्बन्धी अच्छी जानकारियाॅ मिलती रहती है।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट, अपर सांख्यकी अधिकारी बीरेन्द्र सिह नेगी, रणजीत सिह रावत, राकेश कुमार, क्षे0पं0स0भारत सिह रावत, जितेन्द्र सिह नेगी, राजमोहन सिह नेगी, बिट्टू सिह, प्रधान ग्राम पंचायत कुलदीप सिह बिष्ट, रूपचन्द्र जखमोला, उषा देवी, संजीता देवी, श्याम सिह, प्रमोद सिह, विकास बिंजोला, मनमोहन सिह बिष्ट आदि कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहें।