Uncategorized दिल्‍ली एन सी आर

नोएडा -अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिया योग का प्रशिक्षण,वसुधैव कुटुंबकम की मूल भावना को किया नमन

नोएडा,21 जून।   योग दिवस पर दिया योग का प्रशिक्षण,वसुधैव कुटुंबकम की मूल भावना को किया नमन

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नोएडा सेक्टर 64 स्थित रेडिएंट एक्सपोविजन में प्राण योग स्टूडियो की योग प्रशिक्षिका दया बिष्ट और योग प्रशिक्षिका इंदु देवरानी ने रेडिएंट एक्सपोविजन के अधिकारियों और कर्मचारियों को योग की शिक्षा और संस्कारों की व्यवहारिक जानकारियां दी।

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के काॅडिनेटर प्रदीप कुमार वेदवाल ने कहा कि भारत ने विश्व को अनेकों सौगातें दी हैं और योग इन्हीं महत्वपूर्ण सौगातों में एक अहम सौगात है।

योग प्रशिक्षिका दया बिष्ट ने कहा कि योग हर आयुवर्ग और हरेक समाज के लाभदायक है। वहीं योग प्रशिक्षिका इंदु देवरानी ने बताया कि योग के नियमों का सही अनुपालन करके हम अपने जीवन को खुशहाल और तनावमुक्त बना सकते हैं। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने की परंपरा को वसुधैव कुटुंबकम की मूल भावना का प्रचार प्रसार है।

रेडिएंट एक्सपोविजन प्राइवेट लिमिटेड के योगा सभागार में आयोजित इस योग साधना प्रशिक्षण में कंपनी रेडिएंट एक्सपोविजन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विवेक सहगल,के के सहगल,पायल सहगल,सीओओ शरद सिह, सीनियर मैनेजर एचआर जितेंद्र जैन, मैनेजर एचआर इशा कपूर के साथ सैकड़ों अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास की व्यवहारिक जानकारियां प्राप्त की।

 

———————————-

अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्‍यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com  88551979611

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए

https://www.facebook.com/Voicemountains

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *